कानपुर (ब्यूरो)। एक ऐसा ट्रैक्टर जो कि सीधी दिशा में बिना किसी ड्राइवर के चल सकेगा। केवल मोड़ पर ही ड्राइवर की आवश्यकता होगी। कुछ इसी तरह की एडवांस एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन मंडे को सीएसए में हुआ। सीएसए के वीसी कमेटी रूम में सीएसए और जापानी डेलीगेशन के बीच एडवांस एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी को लेकर डिस्कशन हुआ। डिस्कशन में जापानी टेक्नोलॉजी को इंडिया में किस तरह से लागू करने और उनसे होने वाले बेनीफिट पर फोकस किया गया।

हाइड्रोजन टेक्निक पर बेस्ड है
सीएसए वीसी डॉ। आनंद कुमार सिंह ने जापानी कंपनियों के अफसरों का वेलकम किया। जापानी कंपनी के सीईओ हिरोशी योशिओका ने पॉलिथीन टेक्निक का प्रेजेंटेशन दिया। बताया कि यह हाइड्रोजन टेक्निक पर बेस्ड है जो प्लांट को अधिक मात्रा में नमी उपलब्ध कराता है और पोषक तत्वों की उपयोग क्षमता को बढ़ाता है। इससे पानी और फर्टिलाइजर दोनों की बचत की जा सकती है। एक दूसरी कंपनी के सीईओ सतोशी नेगामी ने ऑटोमेटिक ट्रैक्टर चालित रोटावेटर पर प्रेजेंटेशन दिया।

ट्रैक्टर बिना ड्राइवर के
बताया कि इसकी सहायता से ट्रैक्टर बिना ड्राइवर के सीधी दिशा में चलेगा। मोड़ के समय ही ड्राइवर की आवश्यकता होती है। इस टेक्नोलॉजी से समतलीकरण के साथ-साथ खेत की अच्छी जुताई भी होती है। प्रेजेंटेशन के बाद जापानी डेलीगेशन ने कल्याणपुर स्थित वेजीटेबल एक्सीलेंस सेंटर भी विजिट किया। इस मौके पर सीएसए से डॉ। पीके सिंह, डॉ। आरके यादव, डॉ। विजय यादव, डॉ। पीके उपाध्याय, जापानी डेलीगेशन में मित्साओ शिमादा, प्रसून अग्रवाल, फुयुकी वाटानेव, कोजी इशिकावा और यामामोटा आदि रहे।