- ग्रीनपार्क में नेशनल स्वीमिंग चैंपियन भी तैयार होंगे

-14वें वित्त आयोग से मिले बजट से ग्रीन पार्क में व‌र्ल्ड क्लास स्वीमिंग पूल बनाने की डिमांड स्पो‌र्ट्स ऑफिसर ने भेजी

kanpur@inext.co.in

KANPUR : अब वह दिन दूर नहीं जब ग्रीनपार्क में नेशनल स्विमिंग चैंपियन भी तैयार होंगे। ग्रीनपार्क में जहां एक तरफ नेशनल लेवल हॉकी चैंपियनशिप शुरू होने जा रही है, वहीं अब यहां पर स्विमिंग पूल शुरू करने के लिए कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए रिजनल स्पो‌र्ट्स ऑफिसर अजय कुमार सेठी ने महापौर से हेल्प मांगी है।

हर वेदर में काम आएगा

ग्रीनपार्क में स्विमिंग पूल के लिए इंटरनेशनल टेबिल टेनिस खिलाड़ी संजीव पाठक ने जरूरत महसूस की। इसके बाद रिजनल स्पो‌र्ट्स ऑफिसर ने महापौर से स्विमिंग पूल के लिए मदद मांगी है। इसमें महापौर से 14वें वित्त आयोग की निधि से स्विमिंग पूल बनाने के लिए बजट की डिमांड की है। खास बात यह है कि जो स्विमिंग पूल का प्रस्ताव तैयार किया गया है, वह हर मौसम के लिए उपयोगी होगा, क्योंकि इसे पूरी तरह से कवर किया जाएगा।

-----------

सिर्फ 3 स्वीमिंग पूल

प्रेजेंट टाइम में नगर निगम के पास सिर्फ एक ही स्विमिंग पूल नानाराव पार्क में हैं। गर्मियों में यह 3 से 4 महीने के लिए खुलता है, इसके बाद फिर बंद हो जाता है। इस स्विमिंल पूल की हालत भी खस्ता हो चुकी है। इसके अलावा 2 दिन पहले ही सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में स्वीमिंग पूल का इनॉगे्रशन किया गया है।