कानपुर (ब्यूरो)। रूमा, चकेरी इंडस्ट्रियल एरिया में पिछले कई दिनों से जबरदस्त बिजली संकट है। 12-12 घंटे तक लाइट गायब रहती है। इससे इंडस्ट्रीज को बहुत नुकसान हो रहा है। यहां फॉल्ट बनाने के लिए केस्को के पास गाड़ी नहीं है। पूर्व में कई कार्यो का भरोसा दिए जाने के बाद भी काम नहीं किए गए। यह आरोप फ्राइडे को इंडस्ट्रियलिस्ट ने केस्को ऑफिसर्स के मुख्यालय में बुलाई मीटिंग में लगाए हैं।

बिल जमा करने के बाद बकाया
फीटा के जनरल सेक्रेटरी उमंग अग्र्रवाल ने कहा कि बिल जमा करने के बावजूद बकाया दिखाकर कनेक्शन काटे जा रहे हैं। मनगढंत बकाया निकालकर नोटिस भेजी जा रही है। इंडस्ट्रियलिस्ट अभिषेक अग्र्रवाल व सचिन चौरसिया ने कहा कि रूमा, चकेरी इंडस्ट््िरयल एरिया में 12-12 घंटे तक लाइट गायब रहने से प्रोड्क्शन प्रभावित है। फीडर ओवरलोड होने, फाल्ट बनाने के लिए गाड़ी न होने आदि समस्याएं गिनाई। केस्को के डायरेक्टर राकेश वाष्र्णेय, फीटा के महासचिव उमंग अग्र्रवाल के अलावा दिनेश कुमार गुप्ता, यासिर बावेजा, अभिषेक अग्र्रवाल, शिवकुमार गुप्ता, अभिषेक शर्मा, सचिवन चौराहा आदि इंडस्ट्रियलिस्ट मौजूद रहे।

ये समस्यायें गिनाईं
इंडस्ट्रियल फीडर में डोमेस्टिक आदि कनेक्शन जुड़े होने
फजलगंज में बीच सडक़ पुराने व जर्जर पोल हटाए जाएं
खराब स्मार्ट मीटर बदलने के नाम अवैध वसूली हो रही
हर महीने निर्धारित डेट पर बिलिंग हो
पूर्व में की गई कार्रवाई उपलब्ध कराई जाए