-- उमसभरी गर्मी में सुबह से शाम तक लाइट गायब रहने से लोग हुए बेहाल
KANPUR: सैटर डे को पॉवर शटडाउन की वजह से कानपुराइट्स को जबरदस्त पॉवर क्राइसिस से जूझना पड़ा। सर्वोदय सबस्टेशन से जुड़े मोहल्लों में सुबह 10.40 बजे गई लाइट शाम 4 बजे के बाद आई। जबरदस्त उमसगर्मी में लाइट गायब रहने से 35 हजार लोग बेहाल हो गए। केस्को ने दोपहर 2 बजे तक का पॉवर शटडाउन बताया था। इसी तरह आरटीओ सबस्टेशन भी सुबह करीब 5.30 घंटे तक ठप रहा। इससे 15 हजार से अधिक लोग प्रभावित रहे। शिवाजी नगर फीडर से जुड़े 5 हजार को लोगों सुबह 11 से दोपहर 2.40 बजे तक पॉवर क्राइसिस का सामना करना पड़ा। श्याम नगर, सुजातगंज आदि मोहल्लों के लोगों को भी सुबह 11.15 से दोपहर 3.45 बजे तक पॉवर शटडाउन के कारण लाइट नहीं मिली।