-- 31 दिसंबर से पोस्टपेड स्मार्ट मीटर को प्रीपेड में बदलेगा केस्को
-- पहले से जमा सिक्योरिटी मनी को फर्स्ट रिचार्ज के रूप में इस्तेमाल करेगा
KANPUR: केस्को ने पोस्टपेड स्मार्ट मीटर्स को प्रीपेड में बदलने की तैयारी शुरू कर दी है। 31 दिसंबर के बाद केस्को इन्हें प्रीपेड स्मार्ट मीटर में बदलना शुरू देगा। इसके साथ ही कन्ज्यूमर्स की जमा सिक्योरिटी मनी को केस्को पहले रीचार्ज में कनवर्ट कर देगा। वहीं प्री पेड रीचार्ज कराने पर केस्को 2 परसेंट की रिबेट भी देगा।
68 हजार पोस्टपेड मीटर
केस्को अब तक 68 हजार से अधिक पोस्टपेड स्मार्ट मीटर लगा चुका है। इनमें 66 हजार से अधिक स्मार्ट पोस्ट पेड मीटर पुराने मीटर्स को बदलकर लगाए हैं। इनमें कोपरगंज आलूमंडी, इलेक्ट्रिसिटी हाउस परेड, किदवई नगर और नवाबगंज डिवीजन शामिल हैं। अब केस्को ने इन पोस्टपेड मीटर्स को प्रीपेड करने की तैयारी की है। केस्को ऑफिसर सीएसबी अंबेडकर ने बताया ये स्मार्ट मीटर पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों तरीके से काम करते हैं। अभी तक जो स्मार्ट मीटर पोस्टपेड के रूप में काम कर रहे हैं, उन्हें अब प्रीपेड मोड पर कर दिया जाएगा। 31 दिसंबर के बाद यह प्रॉसेज शुरू हो जाएगा।