कानपुर (ब्यूरो)। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस एक्शन मोड पर है। अधिसूचना लागू होने के बाद से पुलिस ने क्षेत्र में अपराधियों की कमर तोड़ दी है। अराजकतत्वों को पाबंद करने, गुंडा एक्ट, शांतिभंग में जेल भेजने और लाइंसेंसी असलहे जमा कराने में पुलिस ने रिकॉर्ड कार्रवाई की है। एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि शांति भंग के खतरे को देखते हुए अब 2430 लोगों को पाबंद कर दिया गया है। 145 लोगों को जेल भेजा गया है। 142 पर मिनी गुंडा एक्ट और 25 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है।

40 से ज्यादा बेसमेंट सील

एडीसीपी सेंट्रल ने बताया कि किसी ने माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिजली चोरों, अवैध चिकन और मटन की दुकानों और अवैध निर्माण पर शिकंजा कसने के दौरान संबंधित विभाग के साथ बीएसएफ भी मौके पर पहुंच रही है।

छापेमारी के दौरान भी पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ बीएसएफ मूवमेंट कर रही है। केडीए ने 40 से ज्यादा भवनों के अवैध बेसमेंट को सील कर दिया है। साथ ही केस्को की टीमें भी लगातार छापेमारी कर बड़े पैमाने पर बिजली चोरों को पकड़ा और एफआईआर दर्ज कराई है। इसी तरह अलग-अलग विभाग सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में एक्शन में हैं।