कानपुर विकास प्राधिकरण ने नई सड़क सुनहरी मस्जिद के सामने बन रही अवैध बहुमंजिला बिल्िडग को सील कर दिया था। वो बिल्िडग सील होने के बाद भी बनती चली गई और अब वो पूरी तरह तैयार हो चुकी है। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट रिपोर्टर हासिम अमला ने ये फोटो भेजी है। केडीए ने 16 मई 2019 को ये बिल्डिंग सील कर दी थी। जैसे कि कानपुर विकास प्राधिकरण के पेपर में दिया गया है। सील लगी तब बिल्डिंग की हालत बिल्कुल अलग थी और सील के बाद वो बड़े आराम से बन जाती है। कोई देखने वाला नहीं है। अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर कोई अनहोनी हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? केडीए या पुलिसएसओ मूलगंज सिद्दिकी का कहना है कि एफआईआर लिखने के बाद हमने चार्जशीट लगा दी है। अब आगे की कार्रवाई कानपुर विकास प्राधिकरण जाने, जबकि केडीए के अधिकारियों का कहना है कि बिल्िडग सील की जा चुकी है।