- कांस्टेबल के डंडा मारने पर भड़के स्टूडेंट्स का हंगामा, रोड जाम किया
-बर्रा में चेकिंग के दौरान डंडा मारने से स्टूडेंट के हाथ में लगी चोट
KANPUR :
बर्रा में बुधवार दोपहर चेकिंग के दौरान एक स्टूडेंट को कांस्टेबल के डंडा मारने पर भड़के स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए स्टूडेंट्स ने रोड जाम कर दिया, जिससे करीब पौन घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा। इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन देकर स्टूडेंट्स को शांत कराया।
बिठूर नारामऊ निवासी मोहम्मद दानिश जनजागरण कॉलेज से आईटीआई कर रहा है। बुधवार को बर्रा हरदेव नगर स्थित राजमाता इंटर कॉलेज में उसके एग्जाम का सेंटर पड़ा था। वह पेपर देने के बाद फ्रैंड अर्जुन गौतम और कृष्णा पांडेय के साथ बाइक से घर जा रहा था कि कर्रही रोड पर गरुड़ वाहिनी के दो कांस्टेबल ने चेकिंग के नाम पर उनको रोक लिया। मो। दानिश का आरोप है कि कांस्टेबल ने उसको रोकते ही दाहिने हाथ में डंडा मार दिया और फिर कई बार मारा। वो रोता रहा, लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी। इसका पता चलते ही उसके फ्रैंड्स मौके पर पहुंच गए। स्टूडेंट्स ने हंगामा करते हुए रोड पर जाम लगा दिया। जिसे देख आरोपी कांस्टेबल वहां से भाग गए। इसके बाद साथियों ने पीडि़त स्टूडेंट मो। दानिश को कुर्सी पर बैठाकर रोड पर जाम लगा दिया। इंस्पेक्टर ने वहां पहुंचकर स्टूडेंट्स की बात सुनकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। तब वो शांत हुए। इसके बाद इंस्पेक्टर ने स्टूडेंट को मेडिकल के लिए भेज दिया। वहीं इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह का कहना है कि छात्र ने तहरीर नहीं दी है। अगर तहरीर देंगे तो कार्रवाई की जाएगी।