कानपुर (ब्यूरो)। सीसामऊ उपचुनाव के लिए नामांकन का दौर खत्म हो गया है। बीजेपी जहां किसी भी कीमत पर सीट को जीतकर दो दशक से ज्यादा समय से चल रहे हार के सिलसिले को तोडऩा चाहती है वहीं सपा अपने गढ़ को टूटने से बचाने के लिए पूरी ताकत लगाए हुए है। साल के सबसे बड़े त्योहार दिवाली और साथ में चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। कोई भी शहर का माहौल न बिगाड़ सके, इसके लिए 200 से ज्यादा शातिरों का डोजियर तैयार कर उनकी निगरानी की जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है जिससे कोई अफवाह फैला कर स्थिति को खराब न कर सके।
144 क्रिमिनल्स के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई
46 अपराधी इनमें से ईस्ट जोन के शामिल हैं
22 क्रिमिनल्स वेस्ट जोन के हैं इनमें
52 अपराधी सबसे ज्यादा सेंट्रल जोन के
24 शातिर साउथ जोन के पुलिस के राडार पर
27 महिला अपराधियों की भी हो रही निगरानी
बेहद सेंसटिव असेम्बली सीटों में एक
बीते इलेक्शन में जिन शातिरों ने शहर का माहौल बिगाडऩे की कोशिश की थी, उनकी नाकेबंदी की जा रही है। इसमें 34 हादसन और 43 आदतन क्रिमिनल्स को भी शामिल किया गया है। पुलिस के मुताबिक, 200 से ज्यादा क्रिमिनल्स का 20 बिंदुओं पर डोजियर तैयार कर लिया गया है। इनकी एक्टिविटी और मौजूदगी चेक की जा रही है। सभी की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। हालांकि कई पुलिसकर्मी इनकी ऑफलाइन निगरानी कर रहे हैं। वहीं, किसी भी क्रिमिनल के कोई भी हरकत पर करने पर तुरंत कार्रवाई कर सीनियर ऑफिसर्स को जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।
इन जोन के इतने क्रिमिनल्स रडार पर
सीसामऊ चुनाव ईस्ट जोन यानी जाजमऊ और चकेरी से संबंधित है। लिहाजा ईस्ट जोन के 37 पुरुष अपराधी और 9 महिला अपराधी पुलिस के रडार पर हैैं। वहीं वेस्ट जोन के 19 पुरुष और तीन महिला अपराधी रडार पर हैैं। सेंट्रल जोन में 39 पुरुष और 13 महिला क्रिमिनल्स परेशानी का सबब बन सकती हैं। साउथ में 22 पुरुष और दो महिलाएं शहर में अशांति फैला सकती हैं। फिलहाल इन 144 क्रिमिनल्स के खिलाफ शांतिभंग की आशंका का चलते कार्रवाई की गई है।
पुलिस की धमक दिखे इसलिए एरिया डोमिनेशन
सीसामऊ और आसपास के इलाकों में पीएसी के साथ शहर पुलिस एरिया डोमिनेशन लगातार कर रही है। एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर हरीश चंदर के नेतृत्व में घनी आबादी वाले इलाके में अपनी मौजूदगी का अहसास करा रही हैैं। एडिशनल सीपी ने बताया कि शांतिभंग करने वालों को चिन्हित कर लिया है। उनकी निगरानी की जा रही है। साइबर सेल की टीम भी निगरानी में लगी है। जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखी जा रही है। स्थानीय खुफिया इकाई संदिग्ध लोगों पर नजर रखे हुए हैैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्वाइंट्स को चिन्हित कर वहां पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
अफवाह फैलाई तो बड़ी कार्रवाई
हरीश चंदर ने बताया कि सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म की निगरानी की जा रही है। वहीं खुफिया की तैनाती उन स्थानों पर की गई है जहां लोगों का जमावड़ा रहता है। इन स्थानों से इनपुट मिलने पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कानपुराइट्स से अपील की कि सोशल मीडिया की किसी भी पोस्ट को फॉरवर्ड करने से पहले उसकी सच्चाई जांच लें, कहीं ऐसा न हो कि फॉरवर्ड करने की वजह से आप मुसीबत में पड़ जाएं।
फेस्टिवल में लगेंगे अतिरिक्त कैमरे
फेस्टिवल में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए मुख्य बाजारों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई गई है। मार्केट के इंट्री और एग्जिट प्वाइंट के अलावा पुलिस की टीमों को सब-वे पर भी तैनात किया जाएगा। उन सब-वे पर चेकिंग के लिए कैमरे लगाए जाएंगे।
इलेक्शन और फेस्टिवल को लेकर पुलिस अलर्ट है। क्रिमिनल्स की निगरानी की जा रही है। किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
हरीश चंदर, एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर कानपुर कमिश्नरेट