कानपुर (ब्यूरो)। वाजिदपुर जाजमऊ में १३० एमएलडी सीएसपीएस और बिनगवां २१० एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की मोटर बंद होने के कारण पिछले कई दिनों से गंगा में डेली करोड़ों लीटर गन्दा पानी गिर रहा है। जल निगम ने प्लांट का रखरखाव कर रही कंपनी कानपुर रिवर मैनजमेंट प्राइवेट लिमिटेड पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। फिलहाल जाजमऊ प्लांट से गन्दा पानी गिरना बंद हो गया है लेकिन बिनगवां एसटीपी से अब तक दूषित पानी गिर रहा है। इस पर रोज के हिसाब से कंपनी पर और जुर्माना लगाया जाएगा।
मोटर जली
सीसामऊ नाला में पिछले दिनों दूषित पानी गिरने पर कंपनी पर ग्वालटोली में मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। इसी कड़ी में वाजिदपुर जाजमऊ में स्थित १३० एमएलडी के एसटीपी से जुड़े सीएसपीएस की मोटर फूंकने के कारण कई दिनों तक गन्दा पानी गंगा में गिरता रहा। कंपनी ने पंप ठीक कराके प्लांट चालू कर दिया है। इसी कड़ी में बिनगवां एसटीपी के प्लांट की सात मोटर खराब होने के कारण पिछले एक पखवारे से लगातार करोड़ों लीटर गन्दा पानी पांडु नदी में गिर रहा है। कंपनी ने दावा किया है कि चार पंप ठीक हो गए है और बाकी पंप दो दिन में ठीक करके चालू कर दिया जाएगा।
नोटिस जारी की
पाल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड के रीजनल ऑफिसर अमित मिश्रा ने पिछले दिनों टीम के संग जाजमऊ में सीएसपीएस और बिनगवां एसटीपी का निरीक्षण किया था, दोनों जगह मोटर बंद मिली थे.इस मामले में कंपनी को नोटिस दी है। साथ ही नोटिस की कापी डीएम को भी भेजी थी। इस मामले में डीएम राकेश कुमार ङ्क्षसह ने म्यूनिसिपल कमिश्नर मदन ङ्क्षसह गब्र्याल को कार्रवाई के लिए आदेश दिए है।
मुकदमा और पेनॉल्टी दोनों
जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहित चक ने बताया कि १० दिन में कंपनी पर एक करोड़ रूपये पेनॉल्टी लगाया गया है। साथ ही बिनगवां एसटीपी के मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया गया। उन्होंने बताया कि कंपनी ने बिनगवां प्लान की सभी मोटर दो दिन में चालू करने का कंपनी ने दावा किया है। जब तक गन्दा पानी गिरता रहेगा तब तक रोज के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा।