कानपुर (ब्यूरो)। गोविंदपुरी स्टेशन में रीडेवलेपमेंट का काम फुल स्पीड पर चल रहा था। 60 से 70 फीसदी काम पूरा हो गया है। रीडेवलपमेंट के बाद यहां पैसेंजर्स को कई अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। कोच रेस्टोरेंट की सुविधा भी मिलेगी। इसकी तैयारी रेलवे ने शुरू कर दी है। अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में कोच रेस्टोरेंट भी शामिल है। जिसमें कानपुराइट्स को स्पेशल थाली से लेकर स्वादिष्ट फास्ट फूड भी उपलब्ध होगा। कोच रेस्टोरेंट में बैठ कर खाने की सुविधा होगी।
डिवीजन का तीसरा रेस्टोरेंट
प्रयागराज डिवीजन का तीसरा रेल कोच रेस्टोरेंट कानपुर के गाविंदपुरी स्टेशन में खोलने की प्लानिंग बनाई गई है। गौरतलब है कि बीते साल डिवीजन का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट प्रयागराज स्टेशन के बाहर खोला गया है। वहीं दूसरा रेल कोच रेस्टोरेंट कानपुर सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड खोलने की प्लानिंग चल रही है। इसके अलावा तीसरा रेल कोच रेस्टोरेंट एनसीआर रीजन के एकलौते महिला स्टेशन गोविंदपुरी में खोलने की निर्णय लिया गया है।
फुली एसी होगा रेस्टोरेंट
प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि रेल कोच रेस्टोरेंट फुली एसी होगा। कोच को अंदर से रीडेवलपमेंट कर वीआईपी लुक दिया जाएगा। प्रयागराज की तर्ज में ही रेल कोच रेस्टोरेंट गोविंदपुरी में भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट में 70 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा कोच में ही वॉशरूम की भी सुविधा होगी। रेल कोच रेस्टोरेंट वीआईपी पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए बनाया जाएगा।
20 लंबी दूरी की ट्रेनों का स्टॉपेज
गोविंदपुरी स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में डेवलप किया जा रहा है। जिससे कानपुर सेंट्रल स्टेशन से ट्रेनों व पैसेंजर्स का लोड कम किया जा सके। बीते दो सालों पहले गोविंदपुरी स्टेशन में सिर्फ दो से तीन लंबी दूरी ट्रेनों का स्टॉपेज था। वर्तमान में स्टेशन में 20 से अधिक मुम्बई समेत लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों का स्टॉपेज हो गया है। ये वह ट्रेनें हैं जोकि कानपुर सेंट्रल स्टेशन न जाकर गोविंदपुरी, चंदारी होते हुए प्रयागराज निकल जाती हैं।
क्या-क्या होगी सविधाएं
- फुली एसी होगा रेस्टोरेंट
- आरामदायक सिटिंग व्यवस्था
- वॉशरूम की सुविधा
- स्पेशल थाली के साथ फॉस्ट फूड
- 24 घंटे सुविधा मिलेगी