-रेल बजट में डीएफसी(डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर) रेलवे ट्रैक का काम खत्म करने की डेट की गई निर्धारित

-कानपुर सेंट्रल स्टेशन को पीपीपी मॉडल से व‌र्ल्ड क्लास बनाने की कवायद रेल बजट आने के बाद हुई तेज

KANPUR। दिल्ली-हावड़ा रूट को हाईस्पीड रेलवे ट्रैक बनाने की पूरी तैयारी रेलवे बोर्ड ने कर ली है। फ्राईडे को जारी हुए रेल बजट में केंद्र सरकार ने भी इस पर मोहर लगा दी है। रेलवे बजट में खुर्जा से भाऊपुर तक निर्माणाधीन डीएफसी रेलवे ट्रैक को पूरा करने की डेट निर्धारित कर दी गई है। जिसके मुताबिक 2021 तक डीएफसी रेलवे ट्रैक पर गुड्स ट्रेनें शिफ्ट कर दी जाएंगी। इसके बाद दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक से ट्रेनों का लोड कम हो जाएगा। लिहाजा पैसेंजर्स ट्रेनों की स्पीड में भी काफी परिवर्तन आएगा।

पैसेंजर्स सुविधाएं बढ़ेंगी

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पीपीपी मॉडल से विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने व पैसेंजर सुविधाओं को बढ़ाने की कवायद रेलवे बजट आने के बाद और भी तेज हो गई। बता दें कि रेलवे बोर्ड ने पीपीपी मॉडल के तहत देश के लगभग 12 स्टेशनों को व‌र्ल्ड क्लास बनाने का प्रपोजल तैयार किया था। इसमें कानपुर सेंट्रल भी शामिल है। जिस पर रेल बजट में मोहर लगते ही रेलवे बोर्ड ने कवायद और तेज कर दी।

------

-12 रेलवे स्टेशनों को व‌र्ल्ड क्लास बनाने की पहल की ओर बढ़े रेलवे के कदम

- 2021 में खुर्जा से भाऊपुर डीएफसी रेलवे ट्रैक पर दौड़ने लगेंगी गुड्स ट्रेनें