कानपुर (ब्यूरो)। केस्को के प्रपोज्ड सेंट्रलाइज सिस्टम के लागू होने से पहले ही विरोध शुरू हो गया है। आईआईए के बैनर तले इंडस्ट्रियलिस्ट ने केस्को एमडी से मुलाकात की। एमडी ने उन्हें नए सिस्टम के लिए बदलावों की जानकारी दी। इंडस्ट्रियलिस्ट ने कहा कि सेंट्रलाइज सिस्टम अच्छा है लेकिन इसके लिए जिस इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है, वह फिलहाल केस्को के पास नहीं है।

सेंट्रलाइज सिस्टम

गौरतलब है कि सबस्टेशन, सबडिवीजन और डिवीजन वाइज जेई,एई और एक्सईएन का सिस्टम की सेंट्रलाइज सिस्टम लागू करने जा रहा है। केस्को ऑफिसर्स का दावा केस्को के कॉल सेंटर के नम्बर 1912(18001801912) पर कम्प्लेंट करने से पॉवर सप्लाई, बिलिंग आदि से रिलेटेड समस्याएं हल हो जाएगी। फेसलेस सिस्टम होने के कारण कन्ज्यूमर्स का हैरेसमेंट भी नहीं होगा और करप्शन पर भी अंकुश लगेगा।

पहले इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया जाए

हालांकि आईआईए के बैनर तले केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन से मिले इंडस्ट्रियलिस्ट ने कहा कि जल्दीबाजी की बजाए नया सिस्टम लागू करने से पहले इफ्रास्ट्रक्चर व डिपार्टमेंटल व्यवस्थाओं को ठीक किया जाए। इसके बाद सेंट्रलाइज सिस्टम को किया जाए। इस दौरान इंडस्ट्रियलिस्ट सुनील वैश्य, विजय कपूर, दिनेश बरासिया, मनोज बंका, ब्रजेश अवस्थी आदि मौजूद थे।