कानपुर (ब्यूरो)। कल्याणपुर में दिन दहाड़े एक बंद फ्लैट से चोरों ने 20 लाख के जेवरात पार किए और आराम से भाग निकले। कारोबारी परिवार के साथ घर पहुंचा तो दंग रह गया। मेन गेट खुला हुआ था और भीतर पूरा सामान बिखरा हुआ था। डुप्लीकेट चाबी से फ्लैट का ताला खोलने, सीसीटीवी खराब करने और सिर्फ जेवरात व कैश चोरी करने से किसी करीब पर चोरी का संदेह है। कल्याणपुर थाने की पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
लौटे तो मेन गेट खुला था
कल्याणपुर गूबा गार्डन क्रॉसिंग के पास बने आनंद अपार्टमेंट निवासी संजय कुमार गुप्ता पैकेजिंग मशीनों के डीलर हैं। संजय ने बताया कि फ्राइडे को वह परिवार के साथ सत्यनारायण की कथा सुनने पैतृक निवास विजय नगर गए थे। देर रात लौटे तो फ्लैट का मेन गेट खुला मिला। अंदर दाखिल होने पर मास्टर बेडरूम की अलमारी भी खुली मिली और सारा सामान बिखरा था। अलमारी में बैग के अंदर रखे 20 लाख के जेवर और कैश गायब था। सूचना पर कल्याणपुर थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच करने पहुंची।
कोई नजदीकी ही शामिल
कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में तो किसी नजदीकी के चोरी की वारदात को अंजाम देने का संदेह है। क्योंकि फ्लैट डुप्लीकेट चाबी से खोला गया और सिर्फ जेवरात और कैश ही चोरी किया गया है। घर के किसी अन्य हिस्से को खंगाला नहीं गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। घर में काम करने वाली नौकरानी समेत अन्य आने-जाने वालों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है।
छठ पूजा पर लॉकर से निकाले थे जेवरात
कारोबारी संजय गुप्ता ने बताया कि छठ पूजा के लिए लॉकर से जेवरात निकाले थे। इसके बाद पूरे जेवर बैग में डाल अलमारी में रख दिए थे। दोबारा लॉकर में जमा करने से पहले ही शातिर चोर जेवरात समेट ले गए।
निर्मणाधीन मकान से डेढ़ लाख के तार चोरी
पनकी क्षेत्र में रहने वाले अभिषेक सक्सेना कल्याणपुर के नारामऊ न्यू हाईवे सिटी पर मकान का निर्माण करा रहे हैं। निर्माणाधीन मकान में बिजली कनेक्शन और अंदर फिटिंग के लिए अभिषेक कुछ दिन पहले ही करीब डेढ़ लाख रुपए के बिजली के तार लाए थे। गुरुवार देर शाम मजदूर काम खत्म करके घर चले गए। रात में चोरों ने मकान में तार चोरी कर लिया और फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।