-एसपी एमएलए ने उठाया डील कर सील बिल्डिंग्स में कंस्ट्रक्शन कराने का मामला
-जनवरी से जून के बीच सील हुई बिल्डिंग्स की जांच क्रॉस चेकिंग के बेस पर शासन से की मांग
<-एसपी एमएलए ने उठाया डील कर सील बिल्डिंग्स में कंस्ट्रक्शन कराने का मामला
-जनवरी से जून के बीच सील हुई बिल्डिंग्स की जांच क्रॉस चेकिंग के बेस पर शासन से की मांग
KANPUR: kanpur@inext.co.in
KANPUR: सिटी में अवैध निर्माण को लेकर पहले बिल्डिंग सील की जाती हैं। फिर डील कर बिल्डिंग्स में कंस्ट्रक्शन जारी रहता है। यह आरोप लगाते हुए एसपी एमएलए ने मामला विधान सभा में उठाया है। उन्होंने इस वर्ष जनवरी से जून के बीच सील हुए अवैध निर्माणों की क्रॉस चेक कराने की मांग की है। नियम भ्क् के अर्न्तगत यह मांगी गई यह सूचना स्वीकार कर ली गई है।
सीएम को लेटर भेजा
एसपी एमएलए अमिताभ वाजपेयी ने यह भी कहा किअवैध हिस्से की कम्पाउंडिंग के नाम पर फाइल जमा कर खानापूरी की जाती है। जिससे गवर्नमेंट कंपाउंडिंग फीस का नुकसान हो रहा है। विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने नियम-भ्क् में मांगी सूचना के संबंध में चीफ मिनिस्टर योगी आदित्य नाथ को लेटर भेजकर जानकारी दी है। साथ ही एक महीने के भीतर एमएलए और सचिवालय को एक महीने के भीतर कार्रवाई कर सूचित करने का अनुरोध किया है।