- रेलवे ने तत्काल प्रभाव से लागू किया नियम, अतिरिक्त पानी के लिए पैसेंजर्स को एक्स्ट्रा पेमेंट करना होगा
KANPUR। कानपुर-दिल्ली व लखनऊ-दिल्ली शताब्दी ट्रेनों के पैसेंजर्स को अब जर्नी के दौरान सिर्फ आधा लीटर पानी की बोतल ही दी जाएगी। यह फैसला रेलवे बोर्ड ने पानी के वेस्टेज को रोकने के लिए लिया है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड के आफिसर्स का मानना है कि शताब्दी में जर्नी के दौरान 80 प्रतिशत से अधिक पैसेंजर्स की बोतल में लगभग आधा लीटर पानी बच जाता है, जो बेकार चला जाता है।
पहले एक लीटर पानी की बोतल
सीपीआरओ एनसीआर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि रिवर्स व स्वर्ण शताब्दी में पैसेंजर्स को आधा लीटर की बोतल के बाद और पानी लेने पर एक्स्ट्रा पे करना होगा। आईआरसीटीसी पीआरओ सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने स्वर्ण, रिवर्स शताब्दी समेत देश के सभी शताब्दी ट्रेनों में पैसेंजर्स को आधा लीटर पानी की बोतल देने का आदेश एक नवंबर से लागू कर दिया है। इससे पहले शताब्दी में पैसेंजर्स को एक लीटर पानी की बोतल दी जाती थी।
-----
- 2 शताब्दी ट्रेन कानपुर व वाया कानपुर होकर चलती हैं
- 15 सौ से अधिक पैसेंजर्स डेली इसमें जर्नी करते हैं
- 1 लीटर पानी की बोतल अभी तक पैसेंजर्स को दी जाती थी।
- 500 मिली लीटर पानी की बोतल अब पैसेंजर्स को जर्नी के दौरान मिलेगी।
'' रेलवे बोर्ड ने वॉटर वेस्टेज को रोकने के लिए यह डिसीजन लिया गया है। इससे डेली देश में लाखों लीटर ड्रिकिंग वॉटर सेव किया जा सकता है।
अजीत कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनसीआर