कानपुर (ब्यूरो)। करीब तीन साल बाद ग्रीनपार्क स्टेडियम में एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट का रोमांच देखने का मिलेगा। 27 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैैं। ट्यूजडे को वेन्यू डायरेक्टर डॉ। संजय कपूर और यूपीसीए के ट्रेजरार प्रेम मनोहर गुप्ता ने नारियल फोडक़र मैच के लिए पिच का इनॉग्रेशन किया। इसके बाद वेन्यू डायरेक्टर और यूपीसीए के पदाधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया और अफसरों के साथ मीटिंग की। विश्वकर्मा पूजा के मौके पर मैच के दौरान काम में आने वाली मशीनों की पूजा करके मिठाई बांटी गई। मैच की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस और अन्य डिपार्टमेंट्स के अफसर भी ग्रीनपार्क पहुंचे।
बुक माई शो पर मिलने लगे टिकट
क्रिकेट प्रेमियों के लिए ट्यूजडे से बुक माई शो पर टिकट की बिक्री शुरू हो गई है। यहां 700 से लेकर 8000 तक के टिकट अवेलेबल हैैं। टिकट को खरीदने के लिए आपको बुक माई शो के स्पोट्र्स सेक्शन में जाना होगा। वहां पर प्राइज सिलेक्ट करने के बाद आपको स्टैंड सिलेक्ट करके टिकटों की संख्या के हिसाब से पेमेंट करना होगा। हालांकि मैच से पांच दिन पहले यूपीसीए की ओर से ऑफलाइन टिकट काउंटर भी खोले जाएंगे। ऑफलाइन काउंटर कहां होंगे इसका ऐलान जल्द ही किया जाएगा।
पानी सुखाने के लिए आई मशीन
मैच के दौरान यदि बारिश होती है तो बारिश के रुकने के बाद बहुत ज्यादा देर तक खेल नहीं रुकेगा। इस काम के लिए व्हेल सुपर शोपर मशीन को लाया गया है। इस मशीन के रोलर में फोम लगा है जो कि फील्ड में पड़े पानी को ट्रेडिशनल मैथड की अपेक्षा जल्दी सुखाएगा। ग्रीनपार्क में आउटफील्ड सुखाने के लिए पहली बार इस तरह की मशीन का यूज होगा।
27 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच होगा मैच
24 सितंबर को शहर पहुंच जाएंगी दोनों देश की टीमें
700 से 8000 तक के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू
05 दिन पहले मैच ऑफलाइन भी बेचे जाएंगे टिकट
03 साल बाद ग्रीनपार्क में होने जा रहा है टेस्ट मैच
22 टेस्ट मैचों की मेजबानी कर चुका है ग्रीन पार्क
30 तक मॉनसून रहेगा एक्टिव
वेदर एक्सपर्ट डॉ। एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 27 सितंबर को मैच के दौरान हल्के बादल रहेंगे। दो चार बूंदें भी गिर सकती है। ऐसी स्थिति नहीं है कि मैच में कोई व्यवधान आए। हालांकि इनका कहना है कि मानसून 30 सितंबर तक एक्टिव है। इसकी वापसी 30 सितंबर के बाद ही होगी। ऐसे में हवाओं का रुख बदल भी सकता है।
सुबह 9.30 बजे शुरू होगा मैच
आईसीसी के फिक्चर में दी गई जानकारी के अनुसार टेस्ट मैच सुबह 09.30 बजे से शुरू होगा। मैच देखने आने वालों की घंटो पहले से एंट्री होने लगेगी। अलग अलग स्टैैंड के हिसाब से अलग अलग गेट से क्रिकेट प्रेमियों की एंट्री कराई जाएगी। स्टैैंड के अनुसार एंट्री गेट को यूपीसीए ने तय कर दिया है।