कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर से आसपास के डिस्ट्रिक्ट में आने-जाने वाले पैसेंजर्स की संख्या को देखते हुए जल्द ही सेंट्रल से और मेमू चलाएगी जाएगी। इसे देखते हुए मेमू शेड को फिट रखें। फ्राईडे की की देर शाम मेमू शेड पहुंचे एनसीआर रेलवे के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी ने यह बात कही। इससे पहले उन्होंने डीआरएम हिमांशु बड़ोनी के साथ लोको हॉस्पिटल की नई बिङ्क्षल्डग का लोकार्पण किया।

क्वालिटी और कैपेसिटी का रखे ध्यान
एनसीआर के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी देरशाम बाईरोड सिटी पहुंचे। नई बिङ्क्षल्डग का लोकार्पण करने के बाद वह मेमू शेड पहुंचे और वहां के कामकाज के बारे में ऑफिसर्स से जानकारी की। उन्होंने कहा कि भविष्य में कानपुर से अन्य डिस्ट्रिक्ट के लिए मेमू चलाई जाएंगी। ऐसे में बड़ी संख्या में मेमू का रैक मेंटीनेंस यहां होगा। इसे देखते हुए इसकी कैपेसिटी और क्वालिटी को दुरुस्त रखें। वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता राहुल त्रिपाठी ने उन्हें मेमू मेंटीनेंस कार्य की जानकारी दी। उधर, डीआरएम हिमांशु बड़ोनी ने न्यू कानपुर स्टेशन जाकर डीएफसी संचालन की व्यवस्थाओं को परखा।

जीएम ने डिप्टी सीटीएम आशुतोष ङ्क्षसह और सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष त्रिपाठी से सेंट्रल स्टेशन पर चल रहे रीडेवलपमेंट वक्र्स के बारे में जानकारी। रेलवे ऑफिसर्स ने बताया कि जीएम और डीआरएम रात में ही टूंडला के लिए रवाना हो गए। दोनों आफिसर अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर चल रहे कार्यों को देखेंगे।