- कैंट बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली मंजूरी

KANPUR। कैंट बोर्ड हॉस्पिटल में जल्द ही लोगों को जेनरिक दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। थसर्ड को कैंट बोर्ड की बैठक में जन औषधि केंद्र योजना के अंतर्गत कैंट हॉस्पिटल में जेनरिक मेडिकल स्टोर खोलने का प्रस्ताव पास किया गया है। बैठक में कैंट इलाके में बने 23 मकानों की लीज न बढ़ाने वाले लोगों को 15 दिनों की चेतावनी दी गई है। दो सप्ताह में लीज बढ़ाने के लिए आवेदन न करने पर कैंट सभी मकानों को अपने अंडर में ले लेगा। इसके साथ ही कैंट स्कूलों में टीचर समेत अन्य स्टाफ बढ़ाने के लिए 121 लोगों का स्टाफ आउटसोर्सिग से भर्ती करने का प्रस्ताव भी पास किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से ब्रिगेडियर नवीन सिंह, सीओ अरविंद कुमार द्विवेदी, उपाध्यक्ष लखन ओमर, पुष्पेंद्र कुमार, कर्नल यूके वैश्य, निहाल चंद्र गुप्ता, फरोग आलम, राजू सोनकर, शिखा त्रिवेदी, अनीता यादव आदि उपि1स्थत रहे।

17 फीसदी बढ़ेगा डीए

कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष लखन ओमर ने बताया कि बैठक में कैंट बोर्ड में ग्रुप डी के 23 पोस्ट को खत्म कर दिया गया है। कैंट बोर्ड के वर्कर्स का डीए 17 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव भी पास किया गया है।