- आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अब किया जा सकेगा टोल का ऑनलाइन भुगतान, स्मार्ट फोन पर अपने बैंक अकाउंट से चुका सकेंगे टोल

KANPUR : अगर आपको एक्सप्रेस-वे पर सफर के दौरान टोल प्लाजा पर रुकना पसंद नहीं है तो आपकी यह ख्वाहिश यूपीडा (उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण)जल्द पूरी करेगा। जल्द ही लखनऊ से आगरा के बीच एक्सप्रेस वे पर सफर करने वालों को यह सुविधा उनके स्मार्ट फोन पर मिल सकेगी। इसके तहत गाड़ी के ड्राइवर को एक्सप्रेस वे पर पड़ने वाले हर टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं है। ऐप के जरिए अपनी जर्नी के बीच पड़ने वाले सभी टोल प्लाजा का भुगतान अपने बैंक अकाउंट से करिए और इसके बाद आपको टोल पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नंबर देखते ही खुल जाएगा बैरियर

यूपीडा चीफ सेफ्टी ऑफिसर रमेशचंद्र दुबे के अनुसार अपने स्मार्ट फोन से यूपीडा की ऐप डाउनलोड करने के बाद जब आप निर्धारित टोल प्लाजा का टैक्स ऑनलाइन चुका देंगे तो आपके मोबाइल पर ही एक रिसीविंग मिलेगी। इस रिसीविंग को आप जरूरत पड़ने पर टोल पर्ची की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं, टोल का भुगतान होते ही इसका मैसेज संबंधित सभी टोल पर भी एक साथ डिलीवर कर दिया जाएगा। जैसे ही आपका व्हीकल उस टोल कर्मी की नजरों के सामने आएगा वो तत्काल बैरियर खोल देगा और आप टोल प्लाजा पर बिना टाइम वेस्ट किए ही आगे बढ़ जाएंगे।

इंट्री करते ही मिलेगा लिंक

उन्होंने बताया कि यह जरूरी नहीं कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आप अपने स्मार्ट फोन पर पहले से ही ऐप को डाउनलोड रखें। दरअसल, जैसे ही आप अपने व्हीकल के साथ एक्सप्रेस-वे में इंट्री करते हैं, आपके मोबाइल पर पॉपअप के माध्यम से एक लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको ऐप डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा। ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा यूपीडा की वेबसाइट www.upida.in पर भी यह सुविधा जल्द उपलब्ध कराई जाएगी।

वर्जन-

वाहन चालकों को एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मोबाइल ऐप के जरिए टोल पर्ची प्राप्त करने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है। इसे जल्द शुरू किया जाएगा, जिससे चालकों को टोल पर रुकने की परेशानी नन उठानी पड़े।

- रमेशचंद्र दुबे, चीफ सेफ्टी ऑफिसर, यूपीडा-लखनऊ