कानपुर (ब्यूरो)। करीब एक वर्ष से ठप इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का फिर शुरू होने जा रहा है। इसी महीने से फीडर मीटर लगने लगे। इसके बाद अगले महीने से स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। अबकि आम्र्ड सर्विस केबल के साथ स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। जिससे कि बिजली चोर सर्विस केबल में कट करके बिजली चोरी न कर सके।
1.56 लाख स्मार्ट लगाए जा चुके है
सिटी में स्मार्ट मीटर लगने की शुरूआत वर्ष 2019 में हुई थी। ये स्मार्ट मीटर सेंट्रल गवर्नमेंट की एजेंसी एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज लिमिटेड के जरिए केस्को एरिया लगाए गए थे। कम्पनी को 1.56 लाख स्मार्ट मीटर लगाने थे। हालांकि पायलट प्रोजेक्ट के तहत वर्ष 2018 में सिविल लाइंस में लगाए गए थे। इसके बाद किदवई नगर के बाबूपुरवा, बिजली घर, जरीबचौकी व आलूमंडी डिवीजन में अंडरग्र्राउंड केबिल पॉवर सप्लाई किए जाने पर स्मार्ट मीटर लगाए गए। पुराने मीटर हटा दिए गए। इसके बाद नए कनेक्शन में भी स्मार्ट मीटर लगाए जाने लगे। साथ ही पहले लगे पोस्ट पेड मीटर प्रीपेड किया जाने लगा।
अन्य कम्पनी से मांगकर लगाए जा रहे मीटर
करीब एक वर्ष पहले कांट्रैक्ट के मुताबिक ईईएसएल ने 1.56 लाख स्मार्ट लगा दिए। इसके बाद कम्पनी ने नए स्मार्ट मीटर लगाने का काम बन्द कर दिया। लेकिन सिटी में नए इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन का सिलसिला जारी है। हर महीने एवरेज 3 हजार के लगभग नए इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन हो रहे हैं। यूपीपीसीएल की गाइडलाइंस के मुताबिक मीटर लगाकर कनेक्शन रिलीज करने की वजह से केस्को को अन्य पॉवर सप्लाई कम्पनीज के आगे हाथ फैलाना पड़ रहा है। अब केस्को मध्यांचल, दक्षिणांचल आदि पॉवर सप्लाई कम्पनीज से हजारों की संख्या में उधार नॉर्मल मीटर ले चुका है।
7 लाख से अधिक कनेक्शन
सिटी में अब इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शंस की संख्या बढक़र 7 लाख से अधिक हो चुकी है। इस तरह 5.50 लाख से अधिक कनेक्शंस में स्मार्ट मीटर नहीं लगे हैं। सेंट्रल गवर्नमेंट ही रिवैम्प्ड स्कीम के अन्र्तगत आम्र्ड सर्विस केबल संग स्मार्ट मीटर लगाए जाने है। यह स्मार्ट मीटर व सर्विस केबल सेंट्रल गवर्नमेंट की रिवैम्प्ड स्कीम के लॉस रिडक्शन प्रोजेक्ट के अंर्तगत लगाए जाने है। करीब 500 करोड़ का लॉस रिडक्शन प्रोजेक्ट पहले ही पास हो चुका है। इस स्कीम के अंर्तगत अंडरग्र्राउंड केबलिंग, एबीसी बिछाने आदि काम किए जा रहे हैं। इसी प्रोजेक्ट के अन्र्तगत सिटी के बाकी बचे कनेक्शन में स्मार्ट मीटर भी लगाया जाना है। यूपीपीसीएल स्मार्ट मीटर्स को खरीदने के लिए टेंडर प्रॉसेज भी कम्प्लीट कर चुका है।
कनेक्टिविटी की नहीं होगी प्रॉब्लम
सिटी में मौजूदा समय में लगे स्मार्ट मीटर्स में कनेक्टिविटी एक बड़ी समस्या है। इसी वजह से रिचार्ज कराने, कनेक्शन कटने के बाद जुडऩे आदि में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लगातार शिकायतें आ रही हैं। केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक नए स्मार्ट मीटर फोर जी होंगे, साथ ही दो टेलीकॉम कम्पनी के सिम यूज होंगे। जिससे पहले लगे स्मार्ट मीटर की तरह कनेक्टिविटी की समस्या न हो।