कानपुर (ब्यूरो)। अगर आप रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन कराने के लिए निकले हैैं और पैसा लाना भूल गए हैैं तो परेशान मत होइए। इसका भी हल रेलवे ने निकाल लिया है। रेलवे की इस सुविधा से टिकट के लिए कैश देने की आवश्यकता नहीं होगी। अब आप अपने मोबाइल के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट कर सकेंगे। कुछ माह पहले यह सुविधा कानपुर सेंट्रल स्टेशन समेत सिटी के अन्य स्टेशनों पर नहीं मिलती थी। जिसकी वजह से कानपुराइट्स को काफी समस्या फेस करनी पड़ती थी। अब पैसेंजर्स को कैशलेस पेमेंट करने की सुविधा स्टेशनों पर भी मिलेगी। कैश, डेबिट कार्ड के अलावा अब पैसेंजर्स विंडो से खरीदे गए रिजर्वेशन टिकट का पेमेंट क्यूआर कोड स्कैन कर पे कर सकते हैं।
40 परसेंट पैसेंजर्स ले रहे लाभ
रेलवे ऑफिसर्स के मुताबिक सेंट्रल स्टेशन, गोविंदपुरी, अनवरगंज, पनकी, रावतपुर समेत सिटी के अन्य स्टेशनों में क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट की सुविधा टिकट विंडो में कर दी गई है। जिससे बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को राहत मिली है। वर्तमान में विंडो टिकट लेने वाले पैसेंजर्स में लगभग 40 परसेंट पैसेंजर्स क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट करने की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। वहीं 15 से 20 परसेंट डेबिट कार्ड और 40 परसेंट पैसेंजर्स कैश देकर पेमेंट कर रहे हैं।
स्क्रीन पर दिखाई देगा क्यूआर कोड
रेलवे ऑफिसर्स के मुताबिक सभी स्टेशनों के टिकट काउंटर पर एक क्यूआर कोड स्कैन स्क्रीन रख दी गई है। जोकि टिकट कम्प्यूटर से कनेक्ट है। टिकट क्लर्क के टिकट जनरेट करते ही स्क्रीन में क्यूआर कोड शो करने लगेगा। जिसको स्कैन कर पैसेंजर्स ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। ऑफिसर्स ने बताया कि हर टिकट जनरेट करने पर अलग क्यूआर कोड शो होता है। जोकि रेलवे के क्रिश प्रोजेक्ट से कनेक्ट है।