कानपुर (ब्यूरो)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद &आईसीएआर&य की ओर से कराई जाने वाली कृषि शोध प्रवेश परीक्षा के लिए अब आईआईटी कानपुर का साथी पोर्टल मददगार बनेगा। आईआईटी ने इसके लिए अपने पोर्टल पर साथी आईसीएआर ङ्क्षलक जोड़ा है। इस पोर्टल पर शोध प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को स्टडी मैटीरियल उपलब्ध कराया गया है।
अलग अलग वर्जन
आईआईटी का साथी पोर्टल केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। अभी तक इस पोर्टल पर नीट, जेईई और बैंङ्क्षकग, एसएससी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई गई है। पोर्टल के अलग -अलग वर्जन तैयार किए गए हैं जो युवाओं के लिए मददगार साबित हो रहे हैं। अब साथी आईसीएआर लांच किया गया है। इस पर आईसीएआर की ओर से कराई जाने वाली शोध प्रवेश परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री दी गई है।
रिकॉर्ड लेक्चर भी
आईआईटी के प्रोफेसर्स के लेक्चर को रिकॉर्ड कर इस पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है। जिसे सुनकर अभ्यर्थी अपनी तैयारी कर सकेंगे। इसके अलावा तैयारी प्रश्नों की एक लंबी श्रंखला भी मौजूद है। यह पोर्टल साथी एप के माध्यम से मोबाइल फोन पर भी डाउनलोड किया जा सकता है। आईआईटी निदेशक प्रो। मणीन्द्र अग्रवाल ने साथी एप व पोर्टल की सफलता के लिए संस्थान के कंप्यूटर साइंस विज्ञानी प्रो। अमेय करकरे और उनकी टीम को बधाई दी है।