- एलएलआर हास्पिटल की ओपीडी और इनडोर में अब सिर्फ गरीबों को ही मिलेगी फ्री दवाएं, इमरजेंसी और आईसीयू में पूरी दवाएं देने का दावा
KANPUR: सिटी के सबसे बड़े गवर्नमेंट हास्पिटल में अब सभी को फ्री में मेडिसीन नहीं मिलेगी। खासकर ओपीडी और इनडोर में मिलने वाली फ्री मेडिसीन की लिमिट तय कर दी गई है। अब सिर्फ बीपीएल कार्ड वालों को ही फ्री मेडिसीन मुहैया कराई जाएगी। मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर और प्रिंसिपल सेक्रेट्री के साथ हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया। प्रिंसिपल सेक्रेट्री ने यह भी कहा कि हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन यह सुनिश्चित करे कि इमरजेंसी और आईसीयू में पेशेंट्स को सभी मेडिसीन मिल सकें।
मेडिसीन के लिए 6 करोड़ का बजट
एलएलआर हास्पिटल में इस साल दवाओं के लिए कुल 6 करोड़ रुपए का बजट है। इसी में कंज्यूमेबल और सर्जिकल आईटम भी खरीदे जाते हैं। इस बजट से आईसीयू, ओपीडी,इनडोर, इमरजेंसी, ऑपरेशन थियेटरों के लिए दवाएं दी जाती हैं। ओपीडी काउंटरों की ही बात करें तो हैलट ओपीडी में ही दवाओं के चार काउंटर हैं। इसके अलावा इनडोर पेशेंट्स के लिए भी एसआईसी बिल्डिंग में एक काउंटर बना है।
इनडोर, ओपीडी में सबकाे दवा नहीं
नए सिस्टम के मुताबिक अब एलएलआर हास्पिटल की ओपीडी में आने वाले और इनडोर में भर्ती सभी पेशेंट्स को फ्री में दवाएं नहीं मिलेंगी। सिर्फ बीपीएल कार्ड धारकों को ही फ्री में दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मालूम हो कि एलएलआर की ओपीडी में 60 से ज्यादा तरह की दवाओं की एक हफ्ते की खुराक फ्री में दी जाती है। अब नए सिस्टम को कैसे लागू किया जाएगा इस पर मंथन चल रहा है।
इमरजेंसी, आईसीयू में पूरी दवा
एक तरफ जहां ओपीडी और इनडोर में पेशेंट्स की दवाओं में कटौती की जाने वाली है। वहीं इमरजेंसी और आईसीयू में आने वाले क्रिटिकल पेशेंट्स को सारी दवाएं मुहैया कराने के लिए भी शासन ने कहा है। अभी सिर्फ कार्डियोलॉजी में ही इमरजेंसी में आने वाले सभी पेशेंट्स को शुरुआती 24 घंटे में सारी दवाएं फ्री में दी जाती है.इस सिस्टम को अब एलएलआर में भी लागू किए जाने की मंशा है।
वर्जन-
बजट सीमित है। ऐसे में अब प्रायोरिटी के हिसाब से दवाएं मुहैया कराई जाएंगी। इमरजेंसी और आईसीयू के हर पेशेंट्स को सभी दवाएं फ्री में मिलेंगी। जबकि ओपीडी और इनडोर में सिर्फ गरीब पेशेंट्स को ही फ्री में दवाएं दी जाएंगी।
- डॉ। आरके मौर्या, एसआईसी, एलएलआर एंड एसोसिएटेड हास्पिटल्स