कानपुर (ब्यूरो)। प्रोफेशनल या किसी कारण से कॉलेज जा पाने में असमर्थ लोगों के बीच ओपेन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) या ऑनलाइन प्रोग्राम का चलन बढ़ा है। ऐसे में ओपेन डिस्टेंस या ऑनलाइन पढ़ाई कराने वाले हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को अक्टूबर से शुरू होने वाले नए सेशन में एडमिशन के लिए यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो पर जाकर अपनी यूनिक डीईबी आईडी बनानी होगी। इस आईडी को एक बार बनाने के बाद वह लाइफटाइम के लिए वैलिड रहेगी, जिसको आप कभी भी डिस्टेंस या ऑनलाइन लर्निंग के समय यूज कर सकते हैैं। इस आईडी को बनाने के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (यूजीसी) के सेक्रेटरी प्रो। मनीष आर जोशी ने पब्लिक नोटिस जारी किया है। इस आईडी को बनाने या किसी अन्य पूछताछ के लिए स्रद्गड्ढ.ह्वद्दष्.ड्डष्.द्बठ्ठ पर विजिट कर सकते हैैं।

गैर मान्यता प्राप्त कालेज देते हैैं एडमिशन
यूजीसी की ओर से जारी किए गए नोटिस में लिखा गया है कि कमिशन के संज्ञान में आया है कि हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स की ओर से गैर मान्यता प्राप्त ओडीएल या ऑनलाइन कोर्सेज में एडमिशन दे दिया जाता है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए यूजीसी डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (डीईबी) की ओर से यह कदम उठाया गया है। इस पोर्टल में आईडी बनाते समय स्टूडेंट्स को यह दिखाई पड़ जाएगी कि किस कालेज के पास किस ओडीएल या ऑनलाइन कोर्स चलाने के लिए मान्यता है। ऐसे में स्टूडेंट किसी भी धोखे में नहीं फंसेंगे।

ऐसे होता है धोखा
ओडीएल या ऑनलाइन स्टडी में आप अक्सर कहीं दूर के कालेज में एडमिशन ले लेते हैैं। गैर मान्यता प्राप्त कालेजों की ओर से अक्सर कम फीस का लालच देकर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिला दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर यदि कोई कालेज मान्यता प्राप्त ओडीएल या ऑनलाइन कोर्स में 10 हजार रुपए प्रति साल में एडमिशन दे रहा है तो वहीं गैर मान्यता प्राप्त कम फीस में एडमिशन देते हैैं। जो कि अंत में परेशानी का सबब बनता है।

शहर में भी हैैं स्टडी सेंटर
यदि अपने शहर की बात करें तो यहां उप्र राजर्षि
टंडन ओपेन यूनिवर्सिटी प्रयागराज का रीजनल सेंटर हैैं। इसके कई स्टडी सेंटर भी चलते हैैं। यह स्टेट यूनिवर्सिटी है। इसके अलावा इग्नू की ओर से भी शहर में कई स्टडी सेंटर चलाए जाते हैैं। यह सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। इन दोनों में संचालित होने वाले कोर्स यूजीसी डीईबी से मान्यता प्राप्त हैैं। इनके अलावा देश के कई हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट ऑनलाइन एडमिशन भी देते हैैं। इनके अलावा सीएसजेएमयू भी ओडीएल और ऑनलाइन कोर्स चलाने की तैयारी कर रहा है।

फॉरेन स्टूडेंट्स को रहेगी छूट
ओडीएल या ऑनलाइन स्टडी के लिए डीईबी आईडी बनाने के लिए फॉरेन स्टूडेंट्स को छूट रहेगी। कालेज उनको बिना डीईबी आईडी के एडमिशन दे सकते हैैं। इसके अलावा इंडिया के सभी स्टूडेंट्स को यह आईड़ी बनानी होगी।