कानपुर (ब्यूरो)। इस सर्दी के मौसम में भी एयरपोर्ट से सुबह की उड़ानें नहीं उड़ सकेंगी। आईएलएस (इंस्टूमेंट लैङ्क्षडग सिस्टम) के सहायक सिस्टम मानक के अनुरूप न होने से मौसम खराब या कोहरा होने पर कम ²श्यता के कारण उड़ान में दिक्कत आती है।

सांसद रमेश अवस्थी ने आईएलएस व्यवस्था ठीक कर नाइट उड़ान की सुविधा दिलाने का मामला संसद में उठाया था। सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि उन्होंने शहर के एयरपोर्ट पर रात्रि उड़ान की सुविधा का मामला संसद में उठाया था। इस पर अमल शुरू हो गया है। आईएलएस सिस्टम को और विकसित किया जाएगा।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल की फाइल एयरफोर्स को भेजी जा चुकी है। जल्द ही रात्रि उडान की सुविधा मिलने लगेगी। एयरपोर्ट का विस्तार होगा। इस बारे में मुख्यमंत्री से बात हुई थी। प्रस्ताव बनाया जा रहा है।