>-- यूपीपीसीएल ने कर नए रेट कर दिए हैं पब्लिश, 12 परसेंट के लगभग हुई है पॉवर टैरिफ में हाइक
- नए रेट के अनुसार आएगा नेक्स्ट मंथ का बिल, अक्टूबर में आने वाला बिल देगा कंज्यूमर्स को झटका
KANPUR: आने वाले थर्सडे से इलेक्ट्रिसिटी का यूज बहुत संभाल कर कीजिएगा। वरना इलेक्ट्रिसिटी बिल आपकी जेब काफी हल्की कर देगा। 12 सितंबर से बढ़ा हुआ नया पॉवर टैरिफ लागू हो जाएगा। इसके लिए केस्को ने तैयारी कर शुरू कर दी है। अगर कोई प्रॉब्लम नहीं हुई तो अगले महीने यानि अक्टूबर का बिल बिजली के नए रेट के अनुसार ही आएगा।
पब्लिश कर दिए रेट
तीन दिन पहले नया पॉवर टैरिफ घोषित कर दिया है। 5 सितंबर के न्यूज पेपर्स में नए रेट भी पब्लिश कर दिए गए। केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक यूपी इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन की गाइडलाइंस के अनुसार पॉवर टैरिफ पब्लिश किए जाने के 7 दिन बाद से नए रेट लागू होंगे। इस तरह नए रेट 12 सितंबर से लागू हो जाएंगे।
बिल देगा झटका
इस बार पॉवर टैरिफ में लगभग 12 परसेंट की हाइक हुई है। इसमें डोमेस्टिक, कॉमर्शियल, इंडस्ट्रियल आदि सभी इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन शामिल हैं। कानपुर में लगभग 6.22 लाख इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन हैं। यानि पॉवर टैरिफ हाइक की वजह से लगभग सभी का इलेक्ट्रिसिटी बिल बढ़ना तय हैं। केस्को ने बिलिंग सॉफ्टवेयर में चेंज करने की तैयारी शुरू कर दी है। केस्को के डायरेक्टर अजय कुमार ने बताया कि यूपीईआरसी की गाइडलाइंस के मुताबिक 12 सितंबर से नया पॉवर टैरिफ लागू कर दिया जाएगा।
नया पॉवर टैरिफ (डोमेस्टिक)
यूनिट-- रेट(पहले-- रेट(अब
0-150 यूनिट -- 4.90-- 5.50
151-300 यूनिट-- 5.40-- 6.0
301-500 यूनिट-- 6.20-- 6.50
500 यूनिट से अधिक- 6.50-7.0
फिक्स्ड चार्ज-- 100--110
(रेट रुपए पर यूनिट और फिक्स्ड चार्ज रुपए पर किलोवॉट पर मंथ हैं)
कनेक्शन का हाल
डोमेस्टिक-- 525699
कॉमर्शियल-- 80943
स्मॉल एंड मीडियम पॉवर-- 13020
पब्लिक वाटर वर्क्स-- 1147
लार्ज एंड हैवी-- 862
अदर-- 1156
टोटल-- 622829
(डेटा जुलाई मंथ तक का है)