कानपुर (ब्यूरो)। सेन में मिले युवक के शव की पहचान कानपुर देहात के जैनपुर निवासी 27 साल के सूरज तिवारी के रूप में हुई। ट्यूजडे को पुलिस की जानकारी पर जैनपुर से पहुंचे सूरज के भाई सौरभ ने डेडबॉडी की शिनाख्त की। सौरभ ने बताया कि उसने पड़ोस में रहने वाले कल्लू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस कल्लू की तलाश कर रही है। वहीं मामले में एक अन्य हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

उधार ले रखे थे कल्लू ने

जैनपुर निवासी राम लखन तिवारी के परिवार में पत्नी मालती तिवारी, दो बेटे सूरज तिवारी, आरटीओ में संविदा पर काम करने वाले पैरोकार सौरभ तिवारी और सबसे बड़ी बेटी पूजा थी। सूरज घर के पास ही कैफे चलाता था। जहां से वह मनी ट्रांसफर का काम भी करता था। भाई सौरभ ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले अपराधी कल्लू ने 40 हजार रुपये उनके भाई सूरज से उधार लिए थे। 17 नवंबर की शाम सात बजे कल्लू ने कॉल कर सूरज को रुपये लेने के लिए बुलाया था। सूरज ने इस बात की जानकारी सौरभ को दी और फिर रुपये लेने चला गया।

न मिलने पर दर्ज कराई गुमशुदगी

सौरभ ने बताया कि सूरज के न मिलने पर उसने अकबरपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मंडे रात 9 बजे पुलिस ने सूरज का शव मिलने की जानकारी दी और डेडबॉडी की फोटो भी दिखाई। माता-पिता हरदोई में रिश्तेदारी में शामिल होने गए थे। सौरभ ने बताया कि जहां डेडबॉडी मिली है, वह स्थान उसके घर से 50 किलोमीटर दूर है। पुलिस के मुताबिक, युवक के सिर पर भारी वस्तु से कई वार करके हत्या करने का अनुमान है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर इविडेंस कलेक्ट कराए थे। बुधवार को शव की एटॉप्सी होगी।