कानपुर (ब्यूरो)। साकेत नगर में एक नव-विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके वालों ने आरोप लगाया है कि दहेज में फॉच्र्यूनर कार और जुआ हारने के बाद 5 लाख रुपए की मांग कर रहा था। मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी को जहर देकर मार डाला। मामले में किदवई नगर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज की है। इसमें पति, सास, ससुर, देवर सहित नौ लोगों को आरोपी बनाया है। कई आरेापियों को हिरासत में लिया है।

26 जून 2023 को शादी
भगवान खेड़ा उन्नाव में रहने वाले भरत लाल पांडेय ने बताया कि 26 जून 2023 को उन्होंने बेटी लिटिल मिश्रा की शादी साकेत नगर निवासी उदय मिश्रा से की थी। परिवार के लोगों ने बताया था कि उनका बेटा बंगलुरू में इंजीनियर है। इस वजह से बेटी को शादी में 13 लाख की कार, एसी, फ्रिज समेत 25 लाख का सामान दिया था। लेकिन शादी के बाद से फॉर्च्यूनर कार की डिमांड को लेकर लडक़ा उदय, ससुर दुर्गेश मिश्रा, सास पुष्पा मिश्रा, देवर सौम्यक मिश्रा समेत अन्य ससुराल वाले आए दिन मारपीट करते थे।

पापा, मुझे बचा लो
मारपीट के चलते मायके वाले लिटिल को अपने साथ ले गए थे, लेकिन दो दिन पहले मंदिर जाने के बहाने पति लिटिल को मायके से ससुराल ले आया था। सोमवार रात को लिटिल ने फोन करके बताया कि उसे यहां से ले जाओ नहीं तो ये लोग मार डालेंगे। मंगलवार को फिर से लिटिल ने अपने पिता को फोन किया और कहा कि पापा इन लोगों ने मुझे जहर दे दिया है, बचा लो। इसके बाद मायके वाले भागकर बेटी के ससुराल पहुंचे और बेटी को अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।