-- नवंबर में होने वाली केडीए बोर्ड में लाया जा सकता है कौशिक पार्क में पार्किग का प्रपोजल
KANPUR:
ट्रैफिक जाम की वजह साबित हो रही कचहरी के बाहर और वीआईपी रोड पर खड़ी रहने वाली गाडि़यों की समस्या हल करने की तैयारी तेज हो गई है। सिविल लाइंस स्थित कौशिक पार्क में मल्टीलेवल पार्किग का खाका केडीए खींच रहा है। सबकुछ सही रहा तो अगले महीने वाली बोर्ड की मीटिंग में यह प्रपोजल केडीए रखेगा।
एनओसी मांगी
कौशिक पार्क से पहले तिकोनिया पार्क में मल्टीलेवल पार्किग बनाने की केडीए कोशिशें कर रहा है। रजिस्ट्री ऑफिस के सामने स्थित इस पार्क में 3400 स्क्वॉयर मीटर जमीन है। इस जमीन के लिए एक साइड पुरातत्व विभाग का गोरा कब्रिस्तान होने की वजह से केडीए ने उससे से भी एनओसी मांगी है। केडीए बोर्ड से पास मल्टीलेवल पार्किग के लिए प्रपोजल पहले ही पास हो चुका है। बाद में कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स की संभावनाएं तलाशने का भी सुझाव दिया गया था। तिकोनिया पार्क की तरह केडीए ने विकल्प के तौर पर सिविल लाइंस में स्थित कौशिक पार्क का भी नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सर्वे किया था। इसे तिकोनिया पार्क से अधिक उपयुक्त पाया था। यहां जलसंस्थान का रिजरवॉयर होने के बावजूद मल्टीलेवल पार्किग के अच्छी स्पेस हैं। केडीए ऑफिसर्स के मुताबिक इस पार्क में गाडि़यों के मुड़ने जैसी कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।