कानपुर (ब्यूरो)। करीब नौ साल बाद एक सितंबर से जिले में प्रॉपर्टीज के नए सर्किल रेट लागू हुए हैं। हालांकि पहले ये रेट एक अगस्त से लागू होने थे। जिसके चलते बड़ी संख्या में लोगों ने प्लॉट, फ्लैट आदि प्रॉपर्टीज की रजिस्ट्री रेट बढऩे से पहले ही करा ली। यही नहीं बहुत से लोगों ने रजिस्ट्री के लिए स्टाम्प भी खरीदकर रख लिए, जिससे पुराने सर्किल रेट पर इन प्रॉपर्टीज की रजिस्ट्री कराई जा सके। इसी वजह से जुलाई में जबरदस्त रेवेन्यू आया लेकिन इसकी तुलना में अगस्त में रजिस्ट्री से मिलने वाला रेवेन्यू एक तिहाई तक कम हो गया। अगस्त में एक दम से रजिस्ट्रियां घट गईं।
पूरे अगस्त चलता रहा निस्तारण
नए सर्किल रेट को लागू करने के लिए प्रशासन की तरफ 28 जुलाई तक आपत्तियां मांगी गई थीं। तीन दिन में इनका डिस्पोजल कर एक अगस्त से नए रेट लागू किए जाने थे। लेकिन सर्किल रेट पर आए आब्जेक्शन का डिस्पोजल पूरा अगस्त महीने होता रहा। काफी कवायद के बाद दो सितंबर से नए सर्किल रेट लागू किए गए हैं। अब फिर आब्जेक्शन मांगकर सर्किल रेट में बदलाव होना है। 2023 में जुलाई में टारगेट की तुलना में 52.42 परसेंट रेवेन्यू रजिस्ट्री के रूप में मिला था।
91.24 परसेंट रेवेन्यू हासिल
जुलाई में सर्किल रेट बढऩे के एनाउंसमेंट से तेजी से प्रॉपर्टीज की रजिस्ट्रियां हुई। जुलाई में टारगेट के काफी पास पहुंच गए। रजिस्ट्रियों से टारगेट की तुलना में 91.24 परसेंट रेवेन्यू हासिल हुआ। हालांकि अगस्त में 57.96 परसेंट टारगेट ही हासिल हो सका। एआईजी स्टांप श्याम ङ्क्षसह बिसेन का कहना है कि जल्दी ही फिर से नए सर्किल रेट लागू किए जाएंगे। इससे रजिस्ट्रियों की संख्या बढऩे की उम्मीद है।
स्टांप खरीदें, करा नहीं रहे रजिस्ट्री
सैकड़ों लोगों ने मकान, दुकान, फ्लैट, जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए स्टांप खरीद लिए हैं, लेकिन सर्किल रेट पर चल रही आपाधापी के कारण अभी रजिस्ट्री नहीं करा रहे हैं। हालांकि इन लोगों को स्टांप खरीदने की तारीख से चार माह बाद तक उसी तारीख पर ही सर्किल रेट के आधार पर रजिस्ट्री की सुविधा मिलेगी।