कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur Crime News : नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकने के लिए शहर में पुलिस-प्रशासन अभियान चला रहा है। स्कूलों में स्टूडेंट्स को अवेयर करने के लिए वर्कशॉप लगाई जा रही है, लेकिन इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं है। बीते माह नाबालिग छात्र की कार से एक महिला की मौत का मामले के बाद अब यशोदा नगर गोपाल नगर के पास एक नाबालिग ने स्टंटबाजी करते हुए महिला टीचरी को टक्कर मारकर घायल कर दिया। उन्हें नौबस्ता स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिता ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.पुलिस ने आरोपी के अभिभावक के खिलाफ 25 हजार जुर्माने की रिपोर्ट बनाकर भेजी है।
पहले डराया फिर मार दी टक्कर
यशोदा नगर निवासी अंकित सविता ने बताया कि उनकी 30 साल की बहन अंजली सविता घर से कुछ दूरी पर स्कूल में टीचर हैं। वह सैटरडे को स्कूल से घर लौट रही थी। तभी यशोदा नगर गंगापुर गांव के पास तेज रफ्तार एक नाबालिग बाइक लेकर स्टंटबाजी कर रहा था। एक बार उसने बहन के अगल-बगल से बाइक निकाली तो बहन डर गई। जब वह कुछ आगे बढ़ी। तभी बाइक सवार ने फिट स्टंटबाजी कर बहन को जोरदार टक्कर मार दी,जिससे वह गिरकर घायल हो गई और उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया।
पकड़ कर पुलिस को सौंपा
मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकडक़र पुलिस को सौंपा। भाई का आरोप है कि बाइकसवार पूर्व में भी कई बार बहन को इस तरह से परेशान कर चुका है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी की धारा न होने पर नोटिस तामील कराया गया है। पिता के खिलाफ जुर्माने के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।