कानपुर (ब्यूरो)। मेट्रो वक्र्स के कारण फेस्टिव सीजन में बन्द रास्तों और ट्रैफिक डायवर्जन कानपुराइट्स को से हो रही समस्याओं को लेकर डीजे आईनेक्स्ट की मुहिम रंग लाने लगी है। नवीन मार्केट के सामने रोड बन गई और बड़ा चौराहा से फूलबाग ही स्कूटी-बाइक ही नहीं कारें भी दौडऩे लगी। वहीं फूलबाग से नरौना की ओर कंक्रीट डालकर लेवलिंग की जा रही है। धूल-गर्द रोकने को कंस्ट्रक्शन प्वाइंट पर स्प्रिंकलर्स आदि से पानी का छिडक़ाव और सफाई भी होने लगी है। इससे कानपुराइट्स ने राहत की सांस ली है। यूपीएमआरसी ऑफिसर्स की मानें तो इसी वर्ष दिसंबर तक आईआईटी से सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो दौडऩे लगेंगी। होली तक पूरा कॉरिडोर-1 यानि नौबस्ता तक दौडऩे लगेगी।
जाम व धूल-गर्द से परेशान
दरअसल फेस्टिव सीजन के कारण लोग फैमिली के साथ शॉपिंग के लिए विभिन्न मार्केट्स जा रहे हैं। ऐसे में बिजी ट्रैफिक वाली रोड चुन्नीगंज से नरौना के बीच कई जगह बन्द रास्तों और ट्रैफिक डायवर्जन के कारण कानपुराइट्स परेशान थे। इसकी वजह से लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा था। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने कानपुराइट्स की समस्या लगातार प्रमुखता से पब्लिश की। जिससे यूूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन के ऑफिसर्स की नींद टूट गई।
नवीन मार्केट के सामने रोड तैयार
यूपीएमआरसी ऑफिसर्स ने पहले बड़ा चौराहा से फूलबाग रोड पर बेरीकेड्स हटाकर पैचवर्क किया। इस रोड पर बाइक, कारों के अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट रिक्शा, टेम्पों आदि दौडऩे लगे। इससे ट्रैफिक डायवर्जन के कारण जीएनके रोड व वीआईपी रोड पर ट्रैफिक लोड कम हो गया और जाम से भी लोगों को राहत मिल गई है। यही नहीं नवीन मार्केट के सामने परेड-बड़ा चौराहा रोड भी बना दी है। इससे भी ट्रैफिक के लिए चालू करने की तैयारी हो गई है। फूलबाग से नरौना चौराहा की ओर भी बन्द हिस्से में कंक्रीट बिछाकर रोलर चलाया जा रहा है। वहीं चुन्नीगंज में दो-दो जेसीबी मिïट्टी हटाने के काम में जुटी रही। यूपीएमआरसी ऑफिसर्स की मानें तो दीपावली से पहले ही ज्यादातर हिस्सों को चालू कर दिया जाएगा।
सफाई शुरू, वाटर स्प्रिंकलर दौड़े
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने मेट्रो वक्र्स के कारण धूल-गुबार की समस्या को भी प्रमुखता से पब्लिश किया। जिसके बाद चुन्नीगंज में मेट्रो कंस्ट्रक्शन प्वाइंट के आसपास रोड पर पानी का छिडक़ाव किया। बड़ा चौराहा पर वाटर स्प्रिंकलर चलाया जाता है। जूही-नौबस्ता रोड पर सफाई कर धूल-मौरंग हटाई गई। साथ ही रोड पर पानी का छिडक़ाव किया गया।
रोड बनाने का काम लगातार किया जा रहा है। दीपावली से पहले-पहले ज्यादातर बन्द रोड बनाकर चालू कर दी जाएगी। इसी वर्ष दिसंबर में आईआईटी से सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो चलने लगेगी। वहीं अगले वर्ष होली तक आईआईटी से नौबस्ता तक मेट्रो चलाने की तैयारी है। -- पंचानन मिश्रा, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, यूपीएमआरसी