कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर मेट्रो को दौड़ाने आदि के लिए यूपीएमआरसी ओपन एक्सेस मॉडल के तहत इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के माध्यम से बिजली खरीद रहा है। मेट्रो एनर्जी एक्सचेंज में बिजली खरीद के लिए किफायदी दरों पर दिन के स्लॉट््स बुक करता है। तय की गई कीमत पर जिस राज्य से भी बिजली मिल जाती है उसे नेशनल ग्रिड से खरीद लिया जाता है। इस समय कॉमर्शियल रेट आठ रुपये प्रति यूनिट है, लेकिन मेट्रो को लगभग 4.90 रुपये प्रति यूनिट बिजली मिल जाती है। इन तरह किफायती बिजली खरीदकर मेट्रो ने दो माह में 26 लाख रुपये बचाए हैं।
जून से शुरूआत
मेट्रो ओपन एक्सेस माडल के तहत इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के माध्यम से बिजली खरीद रहा है। इस मॉडल के तहत कानपुर मेट्रो के संचालन और रखरखाव लिए 28 जून से बिजली खरीद शुरू की गई थी। जुलाई में प्रति यूनिट एनर्जी लागत में 40 परसेंट तक की कमी दर्ज की गई और मेट्रो ने लगभग 12 लाख रुपये की बचत की। दूसरे माह अगस्त में खरीद से होने वाली बचत की राशि बढक़र 14 लाख रुपये हो गई।
28 जून से मेट्रो ने ओपन एक्सेस मॉडल के तहत बिजली खरीद शुरू की
40 परसेंट की कमी दर्ज हुई जुलाई में प्रति यूनिट एनर्जी लागत में
12 लाख रुपए की बचत की बिजली खर्च में मेट्रो ने जुलाई महीने में
14 लाख रुपये हो गई बिजली खर्च में बचत बढक़र अगस्त के महीने में