एक्सक्लूसिव
-- तीन कार ट्रेन में एकसाथ 452 से लेकर 975 पैसेंजर कर सकेंगे सफर, खड़े होकर सफर करने के लिए स्पेस होगा ज्यादा
-पैसेंजर्स बढ़ने पर बढ़ाई जाएंगी कार, अधिकतम छह कार वाली ट्रेन दौड़ेगी जिसमें दो हजार पैसेंजर्स एक साथ कर सकेंगे सफर
KANPUR: मेट्रो प्रोजेक्ट के प्रॉयरिटी सेक्शन में आईआईटी से मोतीझील के बीच मेट्रो वर्क को जमीन पर लाने की तैयारी तेज हो गई है। सबसे पहले इस रूट पर 3 कार वाली मेट्रो दौड़ेगी। इसमें दो ड्राइविंग मोटर कार और एक ट्रेलर कार होगी। इनमें एकसाथ 452 से लेकर 975 तक पैसेंजर सफर कर सकेंगे।
अक्टूबर से शुरू हो सकता काम
कानपुर मेट्रो के प्रॉयरिटी सेक्शन पर मेट्रो वर्क के लिए 676 करोड़ के टेंडर किए गए हैं। इसमें आईआईटी से मोतीझील तक स्पेशल स्पैन सहित एलीवेटेड वायाडक्ट और 9 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। ये मेट्रो स्टेशन आईआईटी, कल्याणपुर रेलवे स्टेशन, एसपीएम, सीएसजेएमयू, गुरूदेव चौराहा, गीता नगर, रावतपुर रेलवे स्टेशन, हैलट व मोतीझील हैं। 12 अगस्त को टेंडर खोले जाने थे लेकिन बकरीद की छुट्टी होने के कारण डेट आगे बढ़ गई। एलएमआरसी ऑफिसर्स के मुताबिक फाइनेंशियल व टेक्निकल बिड इवैल्यूशन में एक महीने से अधिक समय लग सकता है। इसलिए अक्टूबर से काम शुरू हो जाएगा। 2 साल में काम कम्प्लीट किया जाना है।
सीटें कम, स्टैंडिंग स्पेस ज्यादा
लखनऊ मेट्रो रेल ऑफिसर्स के मुताबिक पहले आईआईटी से मोतीझील तक ही मेट्रो चलेगी। इस वजह से शुरूआत में 3 कार वाली ट्रेन चलाई जाएगी। इनमें बैठकर सफर करने के लिए सीट कम होंगी। हालांकि खड़े होकर सफर करने के लिए कई गुना स्पेस होगा। 3 कार वाली ट्रेन में नॉर्मल कंडीशन में एक साथ 452 पैसेंजर्स सफर कर सकते हैं। अधिक भीड़ होने पर 975 पैसेंजर्स बैठकर व खड़े होकर सफर कर सकते हैं। इन तीन कार ट्रेन में टोटल 136 सीट ही होंगी। हालांकि 316 से लेकर 839 पैसेंजर्स के खड़े होकर सफर करने की स्पेस होगी। जैसे-जैसे पैसेंजर्स की संख्या बढ़ेगी। वैसे- वैसे कार ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगा। फिलहाल अधिकतम 6 कार ट्रेन चलाए जाने की प्लानिंग है। 6 कार ट्रेन में नॉर्मल सिचुएशन में 932 पैसेंजर सफर कर सकेंगी। ज्यादा भीड़ होने पर 2 हजार पैसेंजर्स सफर कर सकेंगे।
ड्राइविंग मोटर कार
डिसक्रिप्शन-- नॉर्मल- क्रश- डेंस क्रश
सीटेड--43--43--43
स्टैंडिंग-103--205--273
टोटल-- 146--248--316
ट्रेलर मोटर कार
सीटेड--50--50--50
स्टैंडिंग-110--220--293
टोटल-- 160--270--343
ड्राइविंग मोटर कार
लेंथ -- 21.64 मीटर
विड्थ-- 2.9 मीटर
हाईट-- 3.9 मीटर
ट्रेलर मोटर कार
लेंथ-- 21.34 मीटर
विड्थ-- 2.9 मीटर
हाईट-- 3.9 मीटर