-- कानपुर मेट्रो का काम शुरू करने के साथ यूपीएमआरसी ने डिसाइड किया मेट्रो फेयर

-- 11 रुपए से होगी मेट्रो फेयर की शुरूआत, आईआईटी से हैलट व मोतीझील का किराया होगा बराबर

KANPUR: आईआईटी से मोतीझील के बीच मेट्रो चलाने के लिए सिविल वर्क शुरू हो चुका है। यूपीएमआरसी के एमडी से लेकर सीएम तक 30 नवंबर 2021 से मेट्रो चलने का दावा भी कर चुके हैैं। यूपीएमआरसी ने काम शुरू करने के साथ ही किलोमीटर वाइज मेट्रो का फेयर भी तय कर लिया है। जिसके तहत आईआईटी से मोतीझील तक सफर करने के लिए आपको 33 रुपए चुकाने होंगे। यही फेयर अगले फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में भी रहेगा।

नवंबर, 2021 से चलनी है मेट्रो

कानपुर मेट्रो के सिटी में दो कॉरिडोर हैं, लेकिन सबसे पहले मेट्रो आईआईटी से मोतीझील के बीच दौड़ेगी। इस प्रॉयरिटी सेक्शन में 9 एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन हैं। आईआईटी मेट्रो स्टेशन से मोतीझील स्टेशन के बीच दूरी 8.00321 किलोमीटर है। हालांकि इस प्रॉयरिटी सेक्शन में 8.73 किलोमीटर लंबा एलीवेटेड ट्रैक बनेगा। जो कि आईआईटी मेट्रो स्टेशन से करीब 450 मीटर पहले से शुरू होगा और मोतीझील मेट्रो स्टेशन के करीब 300 मीटर आगे तक होगा। 734 करोड़ से एलीवेटेड ट्रैक व मेट्रो स्टेशन बनाने का काम शुरू हो चुका है। आईआईटी के सामने जीटी रोड पर पाइलिंग शुरू की जा चुकी है। 15 नवंबर को प्रॉयरिटी सेक्शन के सिविल वर्क का शुभारम्भ चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ व सेंट्रल मिनिस्टर ऑफ स्टेट इंडीपेंडेंट चार्ज हरदीप सिंह पुरी ने किया था। शुभारम्भ के दौरान यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव, सीएम योगी आदित्यनाथ और सेंट्रल मिनिस्टर हरदीप सिंह ने 30 नवंबर 2021 से आईआईटी से मोतीझील के बीच चालू हो जाने के दावे किए थे।

11 रुपए से मेट्रो फेयर की शुरूआत

सिविल वर्क शुरू करने के साथ यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने मेट्रो का किलोमीटर वाइज फेयर भी डिसाइड कर दिया है। इसके मुताबिक एक किलोमीटर तक की दूरी का फेयर 11 रुपए प्रति पैसेंजर होगा। वहीं एक किलोमीटर से ज्यादा और 2 किमी। दूरी तक का किराया 17 रुपए होगा। वहीं 2 किमी। से अधिक और 6 किलोमीटर तक के लिए फेयर 22 रुपए डिसाइड किया गया है। इसी तरह 6 किलोमीटर से ज्यादा 9 किलोमीटर तक का फेयर 33 रुपए रखा है।

हैलट, मोतीझील का किराया सेम

आईआईटी पहला मेट्रो स्टेशन है और इसके कल्याणपुर रेलवे स्टेशन दूसरा मेट्रो है। इन दोनों मेट्रो स्टेशन के बीच की दूरी करीब 942.36 मीटर है। यानि एक किलोमीटर के भीतर होने की वजह से आईआईटी से कल्याणपुर रे। स्टेशन के बीच मेट्रो का किराया 11 रुपए होगा। वहीं आईआईटी मेट्रो स्टेशन से मोतीझील मेट्रो स्टेशन की बीच दूरी लगभग 8.003 किलोमीटर है। यानि कि आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो से सफर करने के लिए 33 रुपए किराया लगेगा। इतना ही फेयर आईआईटी से हैलट तक का होगा। क्योंकि आईआईटी से हैलट मेट्रो स्टेशन की दूरी 6 किलोमीटर से ज्यादा और 9 किलोमीटर से कम है। इसी तरह आईआईटी से 9 किलोमीटर से अधिक दूर और 13 किलोमीटर के भीतर आने वाले चुन्नीगंज, नवीन मार्केट और बड़ा चौराहा का एक ही किराया 44 रुपए प्रति व्यक्ति होगा।

डिस्टेंस -- फेयर

1 किमी। तक-- 11 रुपए

1 से अधिक 2 किमी। तक-- 17 रुपए

2 से ज्यादा 6 किमी। तक -- 22 रुपए

6 से ज्यादा 9 किमी। तक-- 33 रुपए

9 से अधिक 13 किमी। तक-- 44 रुपए

13 से अधिक 17 किमी। तक -- 55रुपए

17 किलोमीटर से अधिक -- 66 रुपए

(फेयर पर पैसेंजर है)

मेट्रो स्टेशंस के बीच दूरी

मेट्रो स्टेशन-- इंटरस्टेशन डिस्टेंस- क्यूमलेटिव डिस्टेंस

आईआईटी--00--00

कल्याणपुर रे.स्टे.--942.36-- 942.36

एसपीएम-- 712.64-- 1655.0

यूनिवर्सिटी-- 845.0-2500.0

गुरूदेव चौराहा-- 1769.56--42.69

गीता नगर-- 761.18--5030.74

रावतपुर रे.स्टे.-- 935.39-- 5966.13

हैलट-- 1388.40-7354.53

मोतीझील--648.68--8003.21

चुन्नीगंज-- 1847.17--9850.38

नवीन मार्केट--1293.09--11143.47

बड़ा चौराहा-- 719.63--11863.10

(इंटर स्टेशन व क्यूमलेटिव डिस्टेंस मीटर में है)