-सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म-3 पर इंट्री करते समय लखनऊ से आई मेमू के दो कोच पटरी से उतरे, पैसेंजर्स में हड़कंप
-वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 50 से ज्यादा ट्रेनें जहां की तहां रोकी गई, घंटों बाधित रहा कानपुर-लखनऊ ट्रैक
KANPUR: कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर वेडनेसडे मार्निग लखनऊ से आई मेमू ट्रेन के दो कोच प्लेटफार्म पर इंट्री के दौरान ट्रैक से उतर गए। हादसे से मेमू में सवार पैसेंजर्स और स्टेशन में हड़कंप मच गया। मेमू के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन रोकी। जिससे और कोच नहीं पलटे। हादसे की वजह से कानपुर-लखनऊ के बीच रेल ट्रैफिक थम गया। इलाहाबाद की तरफ से आने वाली ट्रेनों को भी जहां का तहां रोक दिया गया। आनन-फानन में राहत और मरम्मत के काम शुरू किए गए। जिसमें घंटों का वक्त लगा। हादसे में किसी पैसेंजर को चोट नहीं आई, लेकिन सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेनों के आने जाने की पूरी व्यवस्था गड़बड़ा गई। करीब तीन बजे सेंट्रल स्टेशन पर रेलवे ट्रैफिक सामान्य हो सका।
हावड़ा साइड पर कोच उतरे
हादसा सुबह करीब 6.55 बजे हुआ। लखनऊ से कानपुर सेंट्रल आ रही ट्रेन नंबर 64201 ईएमयू प्लेटफार्म-3 पर इंट्री कर रही थी। इसी दौरान मेमू में लगा 6वां और 7वां दो कोच ट्रैक से उतर गए। मेमू के ड्राइवर एमएस अंसारी ने झटका लगते ही इमरजेंसी ब्रेक दबा दिए। कोच उतरने के साथ ओएचई से टकराए और ट्रैक किनारे लगे सिग्नल बॉक्स भी इसकी चपेट में आ गए। मेमू रुकते ही पैसेंजर्स कूद कर भागे।
प्लेटफार्म, ट्रैक दोनों बाधित
हादसे की वजह से सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म-3 से 7 तक रेल ट्रैफिक ब्लॉक हो गया। हालांकि हादसे के कुछ वक्त तक किसी भी ट्रैक पर ट्रेन नहीं आई। ट्रैक की स्थिति चेक करने के बाद दूसरे प्लेटफार्मो पर ट्रेनों को लिया गया। हादसे की वजह से कानपुर-लखनऊ ट्रैक तो पूरी तरह से बाधित हुआ। वहीं इलाहाबाद से सेंट्रल स्टेशन आने वाली कई ट्रेनों को भी आउटर पर रोक दिया गया। वर्किंग डे होने की वजह से सुबह से ही डेली पैसेंजर्स की काफी भीड़ थी। रेलवे की रिलीफ ट्रेन भी मौके पर पहुंची और ओएचई पर इलेक्ट्रिक सप्लाई बंद कर फौरन मेमू के कोचों को पटरी पर लाने का काम शुरू हुआ। 10.47 बजे दोनों कोच ट्रैक पर रखे जा सके। इसके बाद ट्रैक और ओएचई की मरम्मत का काम शुरू हुआ।
ये ट्रेनें रोकी गई
कानपुर लखनऊ के बीच
- पूर्वा एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, पुष्पक एक्स्प्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, पूर्वाेत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, प्रतापगढ़ इंटरसिटी, फैजाबाद इंटरसिटी, उत्सर्ग एक्सप्रेस, राप्ती सागर एक्सप्रेस,यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस,आगराफोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी,प्रयाग इंटरसिटी, बेतवा एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस
दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर-
वंदे भारत एक्सप्रेस, जोगबनी एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, झारखंड संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, कालका मेल तूफान एक्सप्रेस समेत 25 ट्रेनें
मेमू और पैसेंजर ट्रेनें रोकी
- कानपुर से लखनऊ, फफूंद, सूबेदारगंज, बालामऊ, रायबरेली, पनकी धाम के बीच चलने वाली एक दर्जन मेमू व पैसेंजर ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन
-----------------
वर्जन-
हादसे की सूचना मिलते ही राहत कार्य शुरू करने के साथ ट्रैक और ओएचई का मेंटीनेंस शुरू कर दिया था। 3 बजे तक रेल ट्रैफिक नार्मल हो गया। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। ट्रैक, कोच और सिग्नलिंग या फिर मानवीय भूल इन सभी बिंदुओं पर जांच होगी।
- सुनील कुमार गुप्ता, चीफ पीआरओ, एनसीआर जोन
-----------
टाइम लाइन-
6.50 बजे- कानपुर लखनऊ मेमू प्लेटफार्म-3 के पास पटरी से उतरी
8.15 बजे- एआरटी ,एआरएमई की टीमें मौके पर पहुंची
10.45 बजे- डिरेल कोच ट्रैक पर रखे गए
14.53 बजे- पहली ट्रेन सेंट्रल पर आई
15.10 बजे- वरूणा एक्सप्रेस के आने के साथ ट्रैक सामान्य