कानपुर (ब्यूरो)। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में 28 सितंबर को होने वाले कॉन्वोकेशन के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। स्कॉलर स्टूडेंट्स को मिलने वाले मेडल की फाइनल लिस्ट यूनिवर्सिटी ने जारी कर दी है। इस बार टोटल 99 मेडल्स दिए जा रहे हैैं। खास बात ये है कि मेडल्स को पाने में इस बार एडेड कालेजों ने बाजी मारी है। टोटल 99 मेडल्स में 66 मेडल एडेड कालेजों के स्टूडेंट्स को मिलेंगे। 17 मेडल कैंपस में पढऩे वाले स्टूडेंट्स और 16 मेडल सेल्फ फाइनेंस कॅालेज के स्टूडेंट्स को मिलेंगे। मेडल्स में अपनी भागीदारी बढ़ाकर एडेड कालेज के स्टूड़ेंट्स ने अपने टैलेंट को प्रूव कर दिया है। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता चांसलर व प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल करेंगी।
सर्वश्रेष्ठ स्टूडेंट के लिए चांसलर गोल्ड
इस बार कॉन्वोकेशन के सर्वोच्च मेडल को भी एडेड कालेज के स्टूडेंट ने अपने नाम किया है। डीजीपीजी कॉलेज की रितिका अवस्थी को चांसलर गोल्ड समेत चार मेडल मिलेंगे। इन्होंने 91.57 परसेंट माक्र्स के साथ एमए (म्यूजिक वोकल) को पास किया है। समस्त फैकल्टी में सर्वश्रेष्ठ स्टूडेंट के लिए चांसलर गोल्ड, सभी फैकल्टी के पीजी क्लासेज में सर्वश्रेष्ठ स्टूडेंट के लिए चांसलर सिल्वर, यूनिवर्सिटी की सर्वश्रेष्ठ गर्ल स्टूडेंट के लिए चांसलर सिल्वर और यूनिवर्सिटी की आर्ट फैकल्टी में सर्वश्रेष्ठ स्टूडेंट के लिए इनको वीसी गोल्ड मेडल मिलेगा। कान्वोकेशन में मिलने वाले दो चांसलर सिल्वर मेडल को इन्होंने अपने नाम किया है।
80 परसेंट सेल्फ फाइनेंस कालेज
सीएसजेएमयू से सात जिलों में 620 से ज्यादा कालेज एफिलिएटेड हैैं। इन कालेजों में 80 परसेंट कालेज सेल्फ फाइनेंस हैैं और 20 परसेंट कालेज एडेड या गवर्नमेंट हैैं। संख्या कम होने के बाद भी आधे से ज्यादा मेडल्स को अपने खाते में डालना बेस्ट एजुकेशन सिस्टम के साथ साथ स्टूडेंट और फैकल्टी की काबिलियत को दर्शा रहा है।
20 से शुरू हो जाएगा दीक्षोत्सव
कान्वोकेशन 28 सितंबर को है लेकिन दीक्षोत्सव के प्रोग्राम 20 सितंबर से ही शुरू हो जाएंगे। इन सात दिनों के उत्सव में एलुमिनाई टॉक, वाद विवाद प्रतियोगिता, संगीत लहरी, काव्य गोष्ठी, लेक्चर, एनएसएस स्थापना दिवस, ट्रेडिशनल गेम्स और वर्कशॉप आदि शामिल हैैं। इन सात दिनों मेें होने वाले प्रोग्राम्स की जिम्मेदारी अलग अलग डिपार्टमेंट्स को दे दी गई है।
कैंपस के 47 स्टूडेंट्स को अलग से मेडल
कॉन्वोकेशन वाले दिन दोपहर तीन बजे से कैंपस में पढ़ रहे 47 स्टूडेंट्स को मेडल दिए जाएंगे। यह वह स्टूडेंट्स होंगे जो कि कॉन्वोकेशन में मेडल पाने से रह गए हैैं। लेकिन कैंपस में इनके माक्र्स बेस्ट है। इस प्रोग्राम में गवर्नर आनंदीबेन पटेल तो नहीं रहेंगी लेकिन यूनिवर्सिटी के वीसी, प्रोवीसी, डीन और एचओडी आदि शामिल रहेंगे। यहां कैंपस के प्रोग्राम वाइस गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल दिए जाएंगे। इन मेडलिस्ट की लिस्ट को कैंपस में पढऩे और बेस्ट माक्र्स पाने वाले स्टूड़ेंट्स से बनाया गया है।