कानपुर (ब्यूरो)। नौबस्ता निवासी युवती की मां ने बंगाल के एक परिवार पर दहेज में 35 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर बेटे से शादी तोडऩे का आरोप लगाते हुए उसके मंगेतर समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। युवती की मां का आरोप है कि मंगेतर ने उसे बदनाम करने के लिये कोलकाता में हुई प्रीवेङ्क्षडग शूट के फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिए।
12 जुलाई को थी शादी
नौबस्ता निवासी महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी पूर्व के परिचित बंगाल के हावड़ा निवासी युवक से तय की थी। इस साल सात अप्रैल को दोनों की शादी तय हो गई और 12 जुलाई को शादी होनी थी। युवती के मंगेतर और उसके फैमिली मेंबर्स की जिद के चलते उनके पूरे परिवार को प्रीवेङ्क्षडग शूट के लिये उन्हें दो बार कोलकाता जाना पड़ा जिसमें उनका कुल 5.40 लाख रुपये खर्च हुए। आरोप है कि अचानक युवक और उसके फैमिली मेंबर्स ने दहेज में 35 लाख रुपये, विला और लग्जरी कार की मांग रख दी।
बदनाम करने के लिए
इस पर उन्होंने असमर्थता जताई तो युवक ने उनकी बेटी को बदनाम करने के लिये प्री-वेङ्क्षडग की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने दिया गया जेवर और रुपया लौटाने से इन्कार करते हुए धमकाया गया। मामले को लेकर युवती की मां ने नौबस्ता थाने में तहरीर दी। नौबस्ता थाना प्रभारी संतोष कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि मंगेतर, उसके पिता, मां और बड़े भाई समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं युवती के मंगेतर का कहना है कि उन्होंने ऐसी कोई मांग नहीं की थी और न ही प्री-वेङ्क्षडग के फोटो वायरल किए है सारे आरोप निराधार हैं।