कानपुर (ब्यूरो)। चकेरी पुलिस ने सर्राफ के घर से एक किलो का सोने का बिस्किट चोरी करने वाली नौकरानी मानसी विश्वकर्मा को अरेस्ट कर लिया। साथ ही सोना भी बरामद कर लिया है। आठ दिन बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद नौकरानी टूटी और चोरी की बात कबूल की। नयागंज चौक सर्राफा बाजार के व्यापारी के घर से नौकरानी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
सीसीटीवी की जांच से पकड़ी गई
कालीबाड़ी लाल बंगला निवासी विपिन सिंह सर्राफ हैं। विपिन ने बताया कि 2 जून को उन्होंने एक किलो का गोल्ड रिफाइन करके अपने कमरे की आलमारी में रख दिया था। गर्भवती पत्नी की तबियत खराब होने के चलते उसे डॉक्टर के यहां दिखाने गए थे। इस दौरान नौकरानी मानसी विश्वकर्मा ने उनसे कहा कि घर में कुछ रिश्तेदार आ गए हैं। इसके चलते वह घर से चली गई। विपिन ने बताया कि रात 11 बजे डॉक्टर के यहां से लौटकर आए तो आलमारी से सोने का बिस्किट गायब था। विपिन ने चकेरी थाने में नौकरानी मानसी पर संदेह जताते हुए चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी। चकेरी पुलिस ने नौकरानी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की लेकिन वह टूटी नहीं। इसके बाद पुलिस ने छोड़ दिया।
पुलिस ने की कॉल मॉनीटरिंग तो खुला मामला
पुलिस नौकरानी मानसी पर निगाह बनाए हुए थी। उसकी कॉल की मॉनीटरिंग की जा रही थी। इस दौरान मानसी के सोना बेचने के लिए फोन पर कई रिश्तेदारों और सर्राफ से संपर्क किया। कई सर्राफ की दुकान पर भी गई। इसी को आधार बनाते हुए पुलिस ने दोबारा हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई। पुलिस ने उसके घर से एक किलो सोने का बिस्किट बरामद कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।