-सोने की तेजी से ज्वेलरी मार्केट की चमक फीकी, इंवेस्टर्स की चांदी

गोल्ड की तेजी ज्वेलरी मार्केट 'बोल्ड'

- 2000 से 19 साल में 10 गुना तक बढ़ गया सोने का भाव, बीते तीन महीने में अचानक आई तेजी ने ठंडा किया सर्राफा बाजार

-इंपोर्ट ड्यूटी में बढ़ोत्तरी भी अहम वजह, ज्वेलर्स के मुताबिक, 50 फीसदी से ज्यादा गिर गई सेल, बाजार से गायब हुए कस्टमर्स

KANPUR: सोने के भावों में रिकॉर्ड तेजी ने सर्राफा बाजार को ठंडा कर दिया है। बीते तीन महीनों में ही गोल्ड के रेट्स में आई तेजी और इंपोर्ट ड्यूटी में बढ़ोत्तरी ने सर्राफा कारोबार को तगड़ा झटका दिया है। इसी का असर है कि मौजूदा दौर में सर्राफा बाजार से कस्टमर गायब हैं। सर्राफा व्यापारियों की मानें तो मौजूदा हालात में बिक्री 50 फीसदी तक गिर गई है। जिस तरह से हालात बिगड़ रहे हैं उससे यह स्थिति और खराब होने की भी संभावना है। हांलाकि गोल्ड में इनवेस्टमेंट के लिहाज से इनवेस्टर्स के लिए यह तेजी फायदेमंद है।

इनवेस्टर्स की मौज

सोने के भावों में तेजी की बात करें तो बीते 21 दिनों में ही सोने के भाव 3000 रुपए से ज्यादा बढ़े हैं। ऐसे में इनवेस्टर्स को मात्र 21 दिनों में ही इनवेस्टमेंट का 9 परसेंट के हिसाब से रिटर्न मिला है। जबकि बैंकों में फिक्स डिपॉजिट सलाना ब्याज दर 6.5 से 7 फीसदी तक ही रह गई है।

<engend>ÕæÁæÚ ×ð´ â‹ÙæÅUæ

âæðÙð ·ð¤ ææßæð´ ×ð´ ÌðÁè ·¤è ßÁãU âð §â ·¤×æðçÇUÅUè ×ð´ çÙßðàæ ·¤ÚÙð ßæÜæð´ ·¤æð æÜð ãUè ȤæØÎæ ãUé¥æ ãUæð,Üðç·¤Ù …ßñÜÚUè ×æ·ðü¤ÅU ·¤è Ú¢»Ì »æØÕ ãUæ𠻧ü ãUñ। âÚæüÈ¤æ °âæðçâàæÙ ·ð¤ ×ãUæ×¢˜æè ¥àææð·¤ ÕæÁÂð§ü ÕÌæÌð ãUñ´ ç·¤ ÂãUÜð ÕÁÅU ×ð´ »æðËÇU ÂÚ ·¤SÅU× ÇU÷ØêÅUè ÕÉU¸æ§ü »§ü। çÁâ·¤æ ÕæÁæÚ ÂÚ ¥âÚ ÂǸUæ। ßãUè´ ¥Õ âæðÙð ·ð¤ ææßæð´ ×´ð Áæð ÌðÁè ãUñ ©Uââð »ýæãU·¤ ¥æÙæ ·¤× ãUæð »° ãUñ´। ·¤SÅU×âü ·¤è §â ÕðL¤æè ·¤è ßÁãU âð ãUè çÕ·ý¤è z® ȤèâÎè ·ð¤ ·¤ÚUèÕ ãUè Õ¿è ãUñ। ·é¤ÀU çÎÙæð´ ÕæÎ çÂÌë Âÿæ àæéM¤ ãUæð´»ð। °ðâð ×ð´ çâÌ¢ÕÚ ×ãUèÙð ×ð´ çÕ·ý¤è âéŠææÚ ·¤è ©U×èÎ æè ·¤× ãUñ।

âæÜ ÎÚ âæÜ °ðâð ÕÉU¸ð »æðËÇU ÚðÅU

(24 कैरेट 10 ग्राम सोने के रेट)

2000-4400रुपए

2001-4300रुपए

2002-4990रुपए

2003-5600रुपए

2004-5850रुपए

2005-7000रुपए

2006-8400रुपए

2007-10,800रुपए

2008-12,500रुपए

2009-14,500रुपए

2010-18,500रुपए

2011-26400रुपए

2012-31,050रुपए

2013-29,600रुपए

2014-28,006रुपए

2015-26,343रुपए

2016-28,623रुपए

2017-29,667रुपए

2018-31438रुपए

27अगस्त 2019- 39,670रुपए

-------------------

गोल्ड के रेट बढ़ने की वजहें-

- बजट में गोल्ड पर इंपोर्ट डयूटी 2.5परसेंट बढ़ाना

-आरबीआई का अपना गोल्ड रिजर्व बढ़ाना

-यूएस चाइना ट्रेड वार

- यूएस और ईरान के बीच टेंशन

- डॉलर के मुकाबले कमजोर रुपया

----------------

सोने के भावों में जो तेजी आई है वो आगे भी जारी रह सकती है। रेट बढ़ने के जो अंतर्राष्ट्रीय कारण हैं उनमें कोई बदलाव नहीं आया है। इसका काफी असर सर्राफा बाजार पर पड़ा है। हालांकि इंवेस्टमेंट के लिहाज से शॉर्ट टर्म में निवेश अभी भी फायदे का सौदा है।

पंकज अरोरा, डायरेक्टर

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन