कानपुर (ब्यूरो)। दस दिन की पुलिस रिमांड में पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित से अलग-अलग टीमों ने पूछताछ की। इस दौरान अवनीश ने अपने मददगारों और साथियों की कुंडली पुलिस अधिकारियों को दी है। इसमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। वहीं, अवनीश का मोबाइल गूगल अकाउंट पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। जिसमें शहर में तैनात दो दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मियों, कई आईपीएस और कई पीपीएस अधिकारियों समेत शासन से जुड़े हुए लोगों के नंबर हैैं। ये सभी वे अधिकारी हैैं जिनके मोबाइल में अवनीश का नंबर सेव है। उसने शहर में तैनात अपने मददगार पुलिस कर्मियों की लिस्ट भी पूछताछ के दौरान बनवाई है। पुलिस अधिकारियों ने गोपनीय तरीके से इस पर काम करना शुरू कर दिया है। एक दर्जन से ज्यादा सफेदपोश भी उसके काले कारनामों में शामिल होकर अपनी रकम लगा चुके हैैं। जानकारी मिलने के बाद इनके ट्रांजेक्शन की पुष्टि की जा रही है।
इंट्रोगेशन के दौरान पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि मैैं पुलिस परिवार से हूं और हमेशा से पुलिस का वेल विशर रहा हूं। आज मेरे साथ ही इस तरह का व्यवहार क्यों किया जा रहा है? कुछ दिन पहले ही एक इंस्पेक्टर की पोस्टिंग अवनीश ने कराई थी। जब ये इंस्पेक्टर उसके सामने पहुंचे तो उसने कहा कि आप ही कुछ मदद कराइए, इतना कहकर वह रोने लगा और अपने पूर्व के संबंधों और लखनऊ से आने के दौरान मदद की इंस्पेक्टर को याद भी दिलाई।
आज होगा 50 हजार का ईनाम
नवाब साहब का हाता निवासी अली अब्बास, बकरमंडी निवासी विसेंट विक्रम उर्फ विक्की चाल्र्स, जूही गैस गोदाम के पास रहने वाला संदीप शुक्ला, दूध वाला बंगला कोतवाली निवासी अर्पण एरियल, नौरिस एरियल, नौरिस की पत्नी कमला एरियल, नौरिस का बेटा अभिषेक एरियल उर्फ सोनू, झांसी निवासी हरेंद्र मसीह, सिविल लाइंस कोतवाली निवासी जितेश झा पर अब तक फरारी की वजह से 25 हजार का ईनाम था। आज इन सभी पर 50 हजार का ईनाम हो जाएगा, साथ ही 82 की कार्रवाई भी की जाएगी।
9 लोगों को सफीना जारी
डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि आनंदेश्वर एसोसिएट्स के डायरेक्टर अमित सिंह मीतू, अजय शर्मा समेत 9 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। अजय शर्मा ने कोर्ट में प्रोड्यूस होकर सीजेएम को नोटिस की जानकारी दी। डीसीपी ने कहा कि जल्द ही पूरे गैैंग पर शिकंजा कसा जाएगा।
डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि आनंदेश्वर एसोसिएट्स के डायरेक्टर अमित सिंह मीतू, अजय शर्मा समेत 9 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। अजय शर्मा ने कोर्ट में प्रोड्यूस होकर सीजेएम को नोटिस की जानकारी दी। डीसीपी ने कहा कि जल्द ही पूरे गैैंग पर शिकंजा कसा जाएगा।