कानपुर (ब्यूरो)। जूही थानाक्षेत्र में एक घर पर सीवर टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे फैमिली मेंबर्स को मकान मालिक ने रुपये लेकर मामले को खत्म करने की बात कहीं तो परिवार वालों ने हंगामा कर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने शव को एटॉप्सी के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी।

जहरीली गैस की चपेट में आ गया

जूही खुर्द निवासी 35 साल का दिनेश मजदूर था। वह चार भाइयों राजेश, करन, दिनेश, राकेश में तीसरे नंबर का था। मां-पिता का कई साल पहले निधन हो चुका है। बहनोई राकेश ने बताया कि दिनेश घर पर अकेले रहता था। मंडे को जूही परमपुरवा निवासी एक व्यक्ति घर पर स्थित सीवर टैंक की सफाई कराने के लिए दिनेश को ले गया था। जहां सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने की वजह से उसकी हालत बिगड़ी। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दम घुटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दो मजदूर की बची जान

परिवार वालों ने बताया कि सीवर टैंक सफाई के दौरान दो मजदूर और गए थे लेकिन वे लोग बच गए। आरोप है कि मकान मालिक ने दिनेश के पास मिले मोबाइल से फैमिली मेंबर्स को सूचना दी। जब वह लोग वहां पहुंचे तो 50 हजार रुपये देकर मामला खत्म करने की बात कहने लगे। विरोध करने पर धमकाना शुरू कर दिया। जिस पर उन लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।