कानपुर (ब्यूरो)। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी डिपार्टमेंट में फ्राइडे को रीनल बायोप्सी सब्जेक्ट पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें एसजीपीजीआई लखनऊ के प्रो। राम नवल राव ने किडनी बायोप्सी की जांच के विभिन्न प्रकार एवं किडनी की बीमारियों की पहचान करने के लिए पीजी स्टूडेंट्स को अहम जानकारी दी।
लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा
पैथोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ। महेंद्र सिह ने बताया कि जल्द ही एसजीपीजीआई के सहयोग से रीनल बायोप्सी की जांच प्रारंभ की जाएगी। जिससे पेशेंट्स को लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ। रिचा गिरी ने किया। प्रोग्राम में स्पेशल गेस्ट के रूप में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ के डॉ। कफील अख्तर मौजूद रहे।
प्रोग्राम के दौरान डॉ। सुमन लता वर्मा, डॉ। लुबना खान, डॉ। नीलिमा वर्मा, डॉ। चयनिका काला, डॉ। योगेंद्र नारायन वर्मा आदि मौजूद रहे।