कानपुर (ब्यूरो)। केडीए कानपुराइट्स का अपने घर का सपना पूरा नहीं कर पा रहा है लेकिन इस सपने का सहारा लेकर खुद जरूर कमाई कर रहा है। केडीए ने एनआरआई सिटी में एलआईजी व ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स का सपना दिखाकर अप्लीकेंट से करोड़ों रुपए जमा करा लिए। लेकिन 18 महीने बीतने के बाद भी अब तक इन फ्लैट्स के एलॉटमेंट के लिए लाटरी नहीं कराई हैं। इससे अप्लीकेंट परेशान हैं, वह लाटरी के लिए केडीए के चक्कर काट रहे हैं। यहीं नहीं केडीए की लेटलतीफी से निराश दर्जनों लोग रिफंड भी ले चुके हैं, इसमें उन्हें रजिस्ट्रेशन अमाउंट में कटौती करानी पड़ी है। जबकि केडीए इस रकम के ब्याज से ही लाखों रुपए कमा चुका है।
110 एलआईजी, 40 ईडब्ल्यूएस
दरअसल वर्ष 2010 के लगभग शासन ने बड़े ग्र्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में 10-10 परसेंट ईडब्ल्यूएस व एलआईजी फ्लैट्स बनाना कम्प्लसरी कर दिया था। इसी शासनादेश के तहत मैनावती स्थित एनआरआई सिटी में 530 एलआईजी व ईडब्ल्यूडी फ्लैट बनाए थे। इनमें 266 एलआईजी व 284 ईडब्ल्यूएस फ्लैट शामिल थे। इनमें से बचे 150 फ्लैट्स को केडीए ने न्यू ईयर गिफ्ट के तौर जनवरी 2023 में लांच किए थे। इसमें 110 एलआईजी और 40 ईडब्ल्यूएस फ्लैट थे।
500 से अधिक आवेदन
अच्छी लोकेशन पर बजट में अच्छे फ्लैट देख लोगों ने तुरन्त ही आवेदन के लिए फार्म खरीदने शुरू कर दिए। साथ ही 10 परसेंट रजिस्ट्रेशन अमाउंट यानि 84 हजार रुपए के साथ अप्लीकेंट ने फार्म भी जमा करने शुरू कर दिए। इसी तरह ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए 43 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन अमाउंट जमा करना पड़ा। केडीए के मुताबिक एनआरआई सिटी में ईडब्ल्यूएस व एलआईजी फ्लैट्स के लिए 500 से अधिक लोगों ने फार्म भरे थे। एलआईजी फ्लैट अधिक होने की वजह से इनके अप्लीकेंट की संख्या अधिक थी। इन अप्लीकेंट को भरोसा दिलाया गया था कि हर हाल में 6 महीने के अंदर लॉटरी कर फ्लैट आवंटित कर दिए जाएंगे।
बहाने बनाकर टरका रहे
केडीए की ओर ये भी वादा किया गया था कि पूरा पैसा जमा करने वालों को तुरंत कब्जा भी दे दिया जाएगा। इसी वजह से अप्लीकेंट पूरा पैसा जमा कर घर बसाने का सपना भी संजोने लगे थे। हालांकि आवेदकों का यह सपना आज तक पूरा नहीं हो सका है। लोगों को फ्लैट मिलना तो दूर अब तक एलॉटमेंट के लिए लॉटरी तक नहीं सकी है। लोग आज भी लॉटरी की डेट जानने के लिए केडीए के चक्कर लगा रहे है। हर बार उन्हें जल्दी ही लाटरी कराए जाने का भरोसा देकर टरका दिया जाता है। इससे निराश होकर दर्जनों एलॉटीज ने रजिस्ट्रेशन अमाउंट वापस ले लिया है। इसमें उन्हें रजिस्ट्रेशन अमाउंट की 20 परसेंट धनराशि की कटौती भी करानी पड़ी है।
-- 2023 जनवरी में केडीए ने लांच किए 1671 फ्लैट
-- 150 फ्लैट थे एनआरआई सिटी मैनावती मार्ग पर
-- 110 एलआईजी व 40 ईडब्ल्यूएस फ्लैट थे इनमें
-- 84 हजार रुपए एलआईजी फ्लैट का रजिस्ट्रेशन अमाउंट
-- 39 हजार रुपए ईडब्ल्यूएस फ्लैट का रजिस्ट्रेशन अमाउंट
-- 500 से अधिक अप्लीकेंट ने जमा किए थे फ्लैट के फार्म
-- 18 महीने बाद आज तक नहीं हो सकी फ्लैट्स की लाटरी