-400 करोड़ से प्रपोज्ड एयरपोर्ट के कंस्ट्रक्शन के लिए 106 करोड़ रुपए जारी किए गए, जीएम कंस्ट्रक्शन ने संभाली कमान
-16 महीने है काम की डेडलाइन, नए एयरपोर्ट में 6 बड़े हवाई जहाज एक साथ खड़े हो सकेंगे, 300 पैसेंजर एक साथ बैठ सकेंगे
kanpur@inext.co.in
KANPUR: कानपुर को वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट देने के ब्ल्यू प्रिंट को जमीन पर उतारने का काम शुरू हो गया। मौजूदा एयरपोर्ट से 3 किमी। की दूरी पर मवइया में नया एयरपोर्ट महज 16 महीने में बनकर तैयार होगा। इसके लिए एविएशन मिनिस्ट्री ने 106 करोड़ का फंड भी रिलीज कर दिया है.इसके साथ ही कंस्ट्रक्शन वर्क शुरू हो गया है। टोटल 400 करोड़ रुपए में नया एयरपोर्ट बनकर तैयार होगा। नए एयरपोर्ट में जहां इंटरनेशनल लेवल की शानदार फैसिलिटीज पैसेंजर को मिलेंगी, वहीं 300 से ज्यादा पैसेंजर के बैठने की कैपेसिटी भी होगी। वहीं 6 एयरप्लेन एयरपोर्ट पर एक साथ पार्क हो सकेंगे। मौजूदा समय में सिर्फ 1 प्लेन ही पार्क हो सकता है। उसके टेक ऑफ के बाद ही दूसरा प्लेन लैंड करता है।
पूरा हुआ बाउंड्री का काम
एयर पैसेंजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नया टर्मिनल बनाया जाएगा। ये 50 एकड़ में बनकर तैयार होगा। पीडब्ल्यूडी को 2.5 करोड़ में बाउंड्री वॉल बनाने का ठेका दिया गया था। जो काम पूरा हो चुका है। मौजूदा टर्मिनल पैसेंजर कैपेसिटी के लिहाज से छोटा है। अराइवल हॉल भी टेंट में अस्थाई तौर पर बना है। नए टर्मिनल को सभी वर्ल्ड क्लास फैसेलिटी से लैस किया जाएगा। वहीं इसके बनकर तैयार होने के बाद लखनऊ का एयर ट्रैफिक कानपुर की तरफ शिफ्ट किया जा सकता है।
---------------
जीएम ने संभाला कार्यभार
नए एयरपोर्ट के निर्माण के लिए एविएशन मिनिस्ट्री ने जीएम कंस्ट्रक्शन शिव कुमार को अप्वॉइंट किया है। उन्होंने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। उनकी निगरानी में ही निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। वहीं एयरपोर्ट डायरेक्टर बीके झा ने भी कंस्ट्रक्शन साइट पर निर्माण पर नजर रखेंगे और आने वाली सभी प्रॉब्लम्स को दूर करेंगे।
--------------
फैक्ट्स फाइल
-500 पैसेंजर्स की क्षमता का होगा नया टर्मिनल
-400 करोड़ की लागत से बनकर होगा तैयार
-2.5 करोड़ से पीडब्ल्यूडी ने पूरा किया बाउंड्री का निर्माण
-20 हेक्टेअर (50 एकड़) जमीन तैयार होगा टर्मिनल
-82 करोड़ की कीमत से खरीदी गई है टोटल जमीन
------------
यह होंगी फैसेलिटीज
-बेहद आकर्षक और सुंदर बनाया जाएगा
-थीम लाइट्स का किया जाएगा यूज
-कानपुर के इतिहास को सीनरी के माध्यम से दिखाया जाएगा
-पैसेंजर्स के बैठने के लिए आरामदायक सोफे होंगे
-कैंटीन में चाइनीज, इंडियन और थाई भी फूड सर्व होगा
-मनोरंजन के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी
-सिक्योरिटी के लिए 3 लगेज स्कैनर लगाए जाएंगे
-वीआईपी लाउंज भी बनाया जाएगा
-------------------
नए एयरपोर्ट के लिए कंस्ट्रक्शन शुरू हो गया है। 106 करोड़ रुपए जारी हो चुके हैं। 16 महीने में कार्य पूरा किया जाना है।
-बीके झा, डायरेक्टर, अहिरवां एयरपोर्ट।