कानपुर ( ब्यूरो)। यूपी टी-20 लीग के सेकेंड सीजन की शुरुआत 25 अगस्त से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रही है। दूसरे सीजन में कानपुर के सुपर स्टार टीम की किस्मत बदलने के लिए उतरेंगे। 26 अगस्त को कानपुर का पहला मुकाबला लखनऊ से होगा। लीग के पहले सीजन में खिताब की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही कानपुर टीम सिर्फ तीन मैच ही जीत पाई थी, जबकि उसे छह मैच में हार का सामना करना पड़ा। अब नए सीजन में कानपुर की टीम कप्तानी समीर रिजवी और कोच ज्ञानेंद्र पांडेय की रणनीति से टीम की किस्मत बदलने उतरेगी।

मैच का रुख बदल सकते
कोच ज्ञानेंद्र पांडेय ने बताया कि टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल किए हैं। जो किसी भी समय मैच का रुख बदल सकते हैं। टीम में कप्तान समीर और विनीत पनवार के साथ मोहसिन खान, शोएब सिद्दीकी, शौर्य ङ्क्षसह, आदर्श ङ्क्षसह, आकिब खान, शुभम मिश्रा, नदीम, मोहम्मद आशियान, ऋषभ राजपूत, अंकुर मलिक, इंजमाम हुसैन, ओशो मोहन, कुलदीप कुमार , मुकेश कुमार, आसिफ अली, सुधांशु सोनकर हैं। लीग के पहले सीजन में कप्तान समीर रिजवी 10 मैचों में दो शतक की मदद से 455 रन बनाने में सफल रहे थे वहीं, गेंदबाजी में शोएब सिद्दकी ने भी किफायती गेंदबाजी कर टीम के लिए उपयोगी बने थे।