-- सेंट्रल मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अरबन अफेयर्स ने जारी की रैंकिंग
-कानपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को यूपी में पहली व नेशनल लेवल पर 8वीं रैंक
KANPUR: कानपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को देश में आठवीं और यूपी में पहली रैंक हासिल हुई। सेंट्रल मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अरबन अफेयर्स ने यह रैंकिंग जारी की है। इससे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लगे ऑफिसर्स के चेहरे खुशी से चमक गए हैं।
इन कामों के लिए
नगर निगम ऑफिसर्स के मुताबिक मिनिस्ट्री ने यह रैकिंग स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर जारी की है। इसमें डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने, टेंडर, वर्क प्रोग्रेस आदि प्वाइंट शामिल हैं। कानपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अर्न्तगत 6 ओपेन जिम का काम पूरा हो चुका। 6 में से 1 ई पाठशाला चालू भी हो चुकी है। 3 स्मार्ट गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन भी शुरू हो चुके हैं वहीं 5 पर काम चल रहा है। शहर की पहली स्मार्ट रोड का भी काम चल रहा है। कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के अर्न्तगत 9 प्रोजेक्ट आईटीएमएस, डिसप्ले बोर्ड, सेंसर, स्मार्ट पार्किग आदि को लेकर भी काम शुरू हो चुका है।
स्मार्ट सिटी रैंकिंग
रैंक--सिटी-- स्कोर
1-अहमदाबाद--371.17
2-नागपुर--368.55
3-रांची--313.37
4- भोपाल--312.45
5- तिरूपुर- 305.48
6- सूरत--300.36
7- विशाखापत्नम-289.57
8-- कानपुर-- 283.47
9- बड़ोदरा--240.74
10-- वेल्लोर-- 235.28
11-- आगरा-- www.06
13- वाराणसी-- 215.92
14-पुणे-- 213.5