कानपुर (ब्यूरो)। कानपुराइट्स के लिए रेलवे ने एक और तोहफा दिया है। जल्द ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन में पैसेंजर्स को एयरपोर्ट वाली फीलिंग आएगी। क्योंकि एयरपोर्ट की तर्ज पर पैसेंजर्स को लगेज ट्रॉली सुविधा मिलने लगेगी। आपको भारी लगेज हाथों में उठाकर या सिर पर लादकर नहीं ले जाना पड़ेगा। बल्कि आराम से लगेज को ट्रॉली में रखकर जा सकेंगे। पैसेंजर्स को यह सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे ने एक प्राइवेट कंपनी को टेंडर दिया है। यह सुविधा कानपुर सेंट्रल स्टेशन आने व जाने वाले दोनों की पैसेंजर्स को मिलेगी।
प्लेटफार्म पर बनाए जाएंगे कलेक्शन प्वाइंट
रेलवे आफिसर्स के मुताबिक कानपुर सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड में फिलहाल यह सुविधा शुरू की जाएगी। क्योंकि सिटी साइड में स्टेशन रीडेवलपमेंट का कार्य चल रहा है। एंट्री गेट के पास पैसेंजर हॉल में एक कार्नर में लगेज ट्रॉली की सुविधा मुहैया होगी। इसके अलावा विभिन्न ट्रेनों से प्लेटफार्मों में उतरने वाले पैसेंजर्स की सुविधा के लिए सभी प्लेटफार्म पर कम से कम दो ट्राली कलेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे। जिससे उनको लगेज ट्रॉली लेने के लिए लंबा सफर न तय करना पड़े।
सीनियर सिटीजन व महिलाओं को राहत
प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन में यह सुविधा दिवाली के बाद शुरू कर दी जाएगी। कंपनी को नवरात्र से यह सुविधा पैसेंजर्स को मुहैया कराने की प्लानिंग थी लेकिन कुछ समस्या की वजह से अब दिवाली बाद यह सुविधा मिलेगी। उन्होनें बताया कि लगेज ट्रॉली की सुविधा शुरु होने से सबसे अधिक लाभ सीनियर सिटीजन व महिला पैसेंजर्स को मिलेगा। जोकि अधिक लगेज के साथ अकेले सफर करते हैं।
निर्धारित रेट करना होगा पे
रेलवे आफिसर्स के मुताबिक पैसेंजर्स को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए रेलवे की ओर से निर्धारित मामूली फीस कंपनी को पे करना होगा। रेलवे का कहना है कि पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए लगेज ट्रॉली का किराया नाम मात्र ही रहेगी। जिससे पैसेंजर्स को सुविधा लेने में दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि एनसीआर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत कानपुर सेंट्रल स्टेशन में यह सुविधा शुरू की जा रही है।