कानपुर (ब्यूरो)। अगर आप भी ज्योर्तिलिंगों के दर्शन करना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए। आईआरसीटीसी(इंडियन टूरिज्म ) ने अपने पैसेंजर्स की डिमांड पर पहली बार पांच ज्योतिर्लिंग दर्शन को हवाई टूर पैकेज लांच किया है। टूर पैकेज में महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ महेश्वर दर्शन के साथ ही मांडू पर्यटक स्थल भी पैसेंजर्स को घुमाया जाएगा। यह टूर पांच रात और छह दिनों का होगा। हवाई पैकेज टूर 20 से 25 अगस्त तक का है।

लखनऊ से इंदौर तक फ्लाइट
आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत सिन्हा ने बताया कि लखनऊ से इंदौर जाने व आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। खान-पान एवं ठहरने के लिए थ्री स्टार होटल में व्यवस्था की गयी है। जर्नी के दौरान इंदौर और उज्जैन में होटल स्टे के साथ इंदौर में खजराना गणेश मंदिर, लालबाग महल, महाकाल मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, काल भैरव मंदिर, राम घाट, महेश्वर अहिल्या किला, अहिल्या माता राजगद्दी, राजेश्वरी मंदिर, रॉयल घाट पर आरती व मांडू में रानी रूपमती मंडप, जहाजमहल, हिंडोलामहल, इको-पॉइंट, नीलकंठ मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा। नर्मदा नदी में नौका विहार का भी आनंद ले सकेंगे।

ऐसा होगा टूर पैकेज
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज 46,900 रुपए, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर एक व्यक्ति का 36,500 रुपए, तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर एक व्यक्ति का 34,400 रुपए, माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज 30200 रुपए (बेड सहित) और 19200 रुपए बिना बेड के होगा।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आईआरसीटीसी के कानपुर सेंट्रल स्टेशन इंचार्ज रविंद्र सैनी ने बताया कि टूर की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। टूर बुकिंग के लिए पैसेंजर्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट से ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा टूर की विस्तृत जानकारी के लिए पैसेंजर्स सेंट्रल स्टेशन पर बने आईआरसीटीसी के काउंटर पर भी संपर्क कर सकते हैं। फोन नंबर 8287930927 पर कॉल कर सकते हैं।